चंदौली मुख्यालय पर 4 नए हॉट स्पॉट, पाए गए हैं कोरोना के 9 मरीज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नगर क्षेत्र चंदौली में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। नगर पंचायत के आंकड़ों के मुताबिक नगर में फिलहाल चार हॉट स्पॉट एरिया बनाए गए हैं, जिसके तहत नौ कोविड-19 के मरीज हैं। ये सभी मामले एक्टिव केस के हैं।
इधर के आंकड़े बताते हैं कि हॉट स्पॉट के कारण करीब 500 लोग प्रभावित हैं। अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हाटस्पाट इलाकों को सील कर साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
नगर पंचायत के आंकड़ों के मुताबिक वार्ड नंबर 02, शास्त्री नगर एवं पत्रकार कालोनी में एक कोविड मरीज मिला, जिसे सील कर सेनेटाइज करने का काम किया गया। उधर, वार्ड नंबर चार, नेहरू नगर अंतर्गत पुलिस लाइन व पुलिस बैरक में कुल छह कोरोना के मरीज मिले हैं। वार्ड नंबर पांच, लोकमान्य तिलक नगर में यूको बैंक के पीछे के इलाके को सील किया गया, जहां एक मरीज पाया गया।
इसी तरह वार्ड नंबर 12, गौतम नगर अंतर्गत जिला अस्पताल परिसर स्थित कर्मचारी कालोनी में कोरोना का एक मरीज मिला है। इस तरह कुल चार हाटस्पाट नगर क्षेत्र में बने है, जहां करीब 500 से अधिक आबादी प्रभावित है। अधिकांश इलाकों को बांस-बल्ली लगाकर सील कर दिया गया है, ताकि बाहरी लोगों का प्रवेश इलाके में न हो। इसके अलावा सेनेटाइज करने का काम भी निरंतर कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*