जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चार जोड़ी नयी ट्रेनों में करिए DDU से यात्रा, टिकट के लिए मारामारी शुरू

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जैसे ही रेलवे ने 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया और लोगों को टिकट मिलने की जानकारी मिली, उसके बाद लोग टिकट के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर आ धमके। इन 80 रेलगाड़ियाों में से पीडीडीयू जंक्शन से धनबाद लुधियाना, बाबा वैद्यनाथ एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी
 
चार जोड़ी नयी ट्रेनों में करिए DDU से यात्रा, टिकट के लिए मारामारी शुरू

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जैसे ही रेलवे ने 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया और लोगों को टिकट मिलने की जानकारी मिली, उसके बाद लोग टिकट के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर आ धमके। इन 80 रेलगाड़ियाों में से पीडीडीयू जंक्शन से धनबाद लुधियाना, बाबा वैद्यनाथ एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी स्पेशल नई ट्रेनें गुजरेंगी। इन ट्रेनों में बृहस्पतिवार को रिजर्वेशन शुरू होते ही काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ती देखी गयी।

हालात यह रहे कि रिजर्वेशन शुरू होने के बाद दोपहर तक चारों ट्रेनों की सीट फुल हो गई और यात्रियों को वेटिंग टिकट दिया गया।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 25 मार्च से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। बाद में पहले मई से तीस एसी स्पेशल ट्रेन, जबकि एक जून से सौ जोड़ी स्पेशल यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए ट्रेनें चल रही है लेकिन यात्रियों का अधिक दबाव होने की वजह से दिक्कत हो रही है। त्योहारी सीजन में यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों को शुरू कर रही है। नई ट्रेनों में पूर्व मध्य रेलवे से आठ जोड़ी ट्रेने चलेंगी।

वहीं पं. दीनदयाल उपाधय जंक्शन से धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल, भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल, मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल (बाबा वैद्यनाथ एक्सप्रेस )और इंदौर हावड़ा इंदौर स्पेशल ट्रेनें चलेगी। इन ट्रेनों में सुबह आठ बजे से रिजर्वेशन शुरू हुआ लेकिन दोपहर होते होते सभी ट्रेनों के सीटें फूल हो गई।

शाम पांच बजे शिप्रा एक्सप्रेस में 13 को हावड़ा के लिए स्लीपर में 61, थर्ड एसी में बीस, सेकेंड एसी में 8 वेटिंग, सेकेंड सिटिंग रिग्रेट है। 2912 हावड़ा से इंदौर जाने वाली शिप्रा में 15 सितंबर को सेकेंड सीटिंग में दस, स्लीपर में 18,थर्ड एसी में 8, सेकेंड एसी में दो वेटिंग है। आनंद विहार मधुपुर में पीडीडीयू से मधुपुर के लिए 16 को सेंकेंड सिटिंग में 4, स्लीपर में नौ, थर्ड एसी में पांच, सेकेंड एसी में दो वेटिंग, इसी ट्रेन से दिल्ली के लिए 17 सितंबर को सेकेंड सिटिंग में 66,स्लीपर में 103 थर्ड एसी में 23 वेटिंग, नई दिल्ली भगलपुर में पीडीडीयू से भगलपुर तक 14 को सीट फुल है। इसमें 16 को स्लीपर और थर्ड एसी में आरएसी सीट है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*