जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

FPO की कार्यशाला, जानिए किस तरह के दिए गए टिप्स

चंदौली जिले के उप कृषि निदेशक जनार्दन की उपस्थिति में आज क्लेक्ट्रेट सभागार में कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की एक कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 

 कृषक उत्पादक संगठनों की कार्यशाला

फपीओ की व्यवसायिक गतिविधियों पर चर्चा

कृषि उत्पादों के क्रय को बढ़ावा देने पर चर्चा

 

चंदौली जिले के उप कृषि निदेशक जनार्दन की उपस्थिति में आज क्लेक्ट्रेट सभागार में कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की एक कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एफपीओ की तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उनके विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने के टिप्स बताए गए। 

FPO Workshop

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एफपीओ की व्यवसायिक गतिविधियों और उनकी क्षमता वृद्धि करना, उत्पादकता में सुधार करना एवं गुणवत्तायुक्त उत्पाद बनाने में मदद करना, वित्तीय सेवाएं जैसे ऋण, बीमा, जमा आदि सामूहिक लाभ उपलब्ध कराना, खाद्य प्रसंस्करण तथा वैल्यू चैन को बढ़ाने के तौर-तरीके बताना, फारवर्ड मार्केट लिंकेज को बढ़ाना, कृषि उत्पादों के क्रय को बढ़ावा देना। 

FPO Workshop

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में जनपद के पंजीकृत कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशकगण एवं सीईओ के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के दौरान उप कृषि निदेशक जनार्दन, यूनियन बैंक के शाखा प्रबन्धक श्रीकान्त, अवर अभियन्ता मान सिंह के साथ-साथ कृषि विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*