जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अच्छी पहल : सरकारी चिकित्सालयों में गरीबों की निःशुल्क होगी जांच, आ गयी है नयी मशीन

 

चंदौली जिले में सरकार जनता को तीन तरह की मूलभूत सुविधाएं विशेष रूप से देती है,जिससे जनता को राहत मिलता है। स्वास्थ्य,शिक्षा और सुरक्षा मूलभूत सुविधाएं हैं जिनसे जनता स्वस्थ्य,शिक्षित और सुरक्षित रहती है।


इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार सरकारी चिकित्सालयों को हाईटेक करते हुए गरीबों को निःशुल्क बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने में जुटी हुई है।


चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में अब थायराइड सहित हारमोंस के 200 से अधिक जांच निःशुल्क होंगे। गरीब व आम लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने लाखों रुपए की थॉयराइड जांच के लिए हाईटेक मशीन जिला मुख्यालय के लैब में स्थापित कर दिया है।


महिला रोगियों में लगभग 80% जांच थायराइड की लिखी जाती थी जिसे बाहर कराने में उन्हें अधिक पैसे खर्च करना पड़ता था।लेकिन अब वह जांच जिला चिकित्सालय में निःशुल्क और गुणवत्ता युक्त होगी। थायराइड की जांच करने वाली मशीन में एक साथ 40 सैंपल लगाए जा सकते हैं और वह लगभग 1 घंटे में रिपोर्ट तत्काल दे देगी। यह सुविधा इस जनपद में मरीजों के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगी।


 इस संबंध में लैब टेक्नीशियन ने बताया कि मशीन का डेमो चेक हो गया है अब किट आते ही मरीजों की जांच शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगी। जिला चिकित्सालय में जहां सीटी स्कैन की व्यवस्था पहले से थी वही थायराइड के साथ हारमोंस की जांच की व्यवस्था होने से अब मरीजों को बेहद राहत मिलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*