जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में 102 मरीज का हुआ इलाज

आज नगर पंचायत सैयदराजा के रामलीला मैदान में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगों का इलाज करने का काम किया गया। इस में BHU के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा लोगों का चेकअप किया गया।
 

श्री कल्याण सिंह स्मृति मोबाइल डेंटल क्लीनिक

सैयदराजा में 102 मरीज का किया गया इलाज

केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय  का है सहयोग

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के रामलीला मैदान में श्री कल्याण सिंह स्मृति मोबाइल डिजिटल क्लिनिक द्वारा नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें इस मोबाइल वैन द्वारा मौजूद 102 मरीजों का  प्रशिक्षण कर उन्हें दवाएं दी गयीं।

 
आपको बता दें कि चंदौली जिले के सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा श्री कल्याण सिंह स्मृति मोबाइल डेंटल क्लिनिक वैन का शुभारंभ किया गया था,  जो  आज नगर पंचायत सैयदराजा के रामलीला मैदान में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगों का इलाज करने का काम किया गया। इस में BHU के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा लोगों का चेकअप किया गया और उनके रोग के अनुसार उन्हें दवाएं भी वितरित की गईं तथा गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को बीएचयू में जाकर विधि पूर्वक इलाज करने की सलाह भी दी गई ।

free dental health camp

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू तथा अधिशासी अधिकारी सैयदराज दिनेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी मोर्चा की उपाध्यक्ष अमित कुमार अग्रहरि उर्फ डाली, सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत सैयदराजा सहित नगर पंचायत के सभासद एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाने का काम किया।

 वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि यह सांसद महेंद्र नाथ पांडेय जी के सौजन्य से इस शिविर का आयोजन इस मोबाइल बन के माध्यम से किया गया है, जिसमें क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*