जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिखर नेत्रालय की नि:शुल्क शिविर, 700 मरीजों का हुआ इलाज

वहीं सभी  मरीजों को दवा वितरित किया गया। साथ ही साथ 300 मरीजों को चश्मा भी वितरित किया गया। कुछ ऐसे भी मरीज पाए गए, जिनमें मोतियाबिंद की शिकायत होने पर उनके नि:शुल्क ऑपरेशन की कार्यवाही आगे की जाएगी। 
 

कैंप में नि:शुल्क वितरित किए गए चश्मे

शिविर में BHU के आए नेत्र सर्जनों ने किया चेकअप

300 गरीब मरीजों को वितरित किए गए चश्मे

चंदौली जिले के सैयदराजा के जेठामलपुर स्थित शिखर नेत्रालय पर नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मरीज के नि:शुल्क ऑपरेशन, दवा एवं चश्मा वितरण का कार्य अस्पताल के प्रबंधक द्वारा  किया गया।


 
बता दें कि विगतवर्ष के भांति इस वर्ष भी के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद  सिंह द्वारा अपने पिता स्वर्गीय हरगोविंद सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर अपने  शिखर नेत्रालय में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन के दौरान दूर-दराज से आए हुए गरीब मरीजों का नि:शुल्क जांच, दवा एवं चश्मा का वितरण किया गया ।

Free Eye Camp

 इस संबंध में डॉक्टर प्रमोद  सिंह ने बताया कि मेरे पिता  स्वर्गीय हरिगोविंद सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर शिखर नेत्रालय में नि:शुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर पी सिंह भूतपूर्व महाप्रबंधक लिमिटेड भारती रेल भारत सरकार कोलकाता एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान अध्यापक नरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर चल चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें सहयोगी के रूप में उपस्थित हुए वाराणसी के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर विवेक सिंह, BHU के प्रोफेसर बी मुख्योपाध्याय तथा डॉक्टर प्रमोद सिंह द्वारा आए लगभग 700 मरीज का नेत्र परीक्षण करने का कार्य किया गया ।

Free Eye Camp

वहीं सभी  मरीजों को दवा वितरित किया गया। साथ ही साथ 300 मरीजों को चश्मा भी वितरित किया गया। कुछ ऐसे भी मरीज पाए गए, जिनमें मोतियाबिंद की शिकायत होने पर उनके नि:शुल्क ऑपरेशन की कार्यवाही आगे की जाएगी।  78 मरीज का ऐसे पाए गए ।

 सकुशल शिविर के समापन पर अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर प्रमोद सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  साथ ही साथ अपने सहयोगी मित्र एवं शिविर में सम्मिलित हुए डॉक्टर गोपाल सिंह, डॉक्टर एस के सिंह ,डॉक्टर सौरभ सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  BHU  आए हुए सहयोगियों  डॉक्टरों को भी  अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।

Free Eye Camp

इस दौरान डॉक्टर प्रमोद सिंह ने शिविर में उपस्थित हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ ही साथ मरीजों को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिन मरीजों का चेकअप हुआ चश्मा तथा अन्य कार्य बाकी हैं, ऐसे मरीज अपने  पर्चे के आधार पर किसी दिन आकर अपना नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं। वहीं उन्होंने यह भी  पत्रकार बंधुओ को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस दौरान सहयोग प्रदान करने वाले लोगों में उपेंद्र सिंह, जेपी वर्मा, रोहित ,प्रवीण, प्रतीक ,नीतीश, विद्यासागर, विनोद , मीना,मीणा एवं अन्य सहयोगी सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*