काशी नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजन आज
आंख के मरीजों के पास निःशुल्क जांच कराने का मौका
शिविर में आंख का इलाज करेगे नेत्र सर्जन शाश्वत सिंह
काशी नेत्रालय में आप उठा सकते हैं फायदा
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित शारदा कंपलेक्स में काशी नेत्रालय के बांच के द्वारा बुधवार 13 दिसंबर 2023 को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मरीजों का फ्री चेकअप के साथ-साथ उपचार व ऑपरेशन की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिसके लिए 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा और जरूरत के हिसाब से आने वाले लोगों की जांच व इलाज किया जाएगा।
बता दें कि वाराणसी एवं पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन स्वर्गीय डॉक्टर आर. सिंह के पुत्र नेत्र सर्जन शाश्वत सिंह द्वारा काशी नेत्रालय चंदौली ब्रांच खोली गयी है। यह जिला असपताल के पास शारदा कंपलेक्स परिसर में स्थित है। यहां पर आंख की समस्या से जूझ रहे मरीजों के निःशुल्क चेकअप के साथ-साथ इलाज एवं ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में नेत्र सर्जन डॉक्टर शाश्वत सिंह ने निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण परामर्श केंद्र पर आए हुए मरीज का विधि पूर्वक जांच एवं उन्हें रोगों से संबंधित जानकारी एवं परामर्श देने के साथ-साथ डॉक्टर की चैरिटी समिति के माध्यम से निःशुल्क दवाएं देने का कार्य किया जाएगा। जरूरत पड़ने व ऑपरेशन व उसकी अन्य सहायता निशुल्क की जाएगी।
इसे भी पढ़ें - नेत्र सर्जन शाश्वत सिंह खोल रहे हैं नया अस्पताल, 4 दिसंबर को होगा काशी नेत्रालय का जिले में उद्घाटन
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*