जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

19 जनवरी को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा कैम्प, बच्चों का होगा इलाज, दवा मिलेगी निःशुल्क

चंदौली जिले के एकमात्र बच्चों के स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल अनामिका चाइल्ड केयर की तरफ से यह आयोजन कंदवा थाना क्षेत्र के प‌ई कुसी गांव में किया जाएगा। 
 

अनामिका चाइल्ड केयर की पहल

 हॉस्पिटल के एमडी ऋषि कुमार ने दी जानकारी

चंदौली जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक अनामिका चाइल्ड केयर की तरफ से निःशुल्क कैम्प का 19 जनवरी को आयोजन किया जाएगा। चंदौली जिले के एकमात्र बच्चों के स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल अनामिका चाइल्ड केयर की तरफ से यह आयोजन कंदवा थाना क्षेत्र के प‌ई कुसी गांव में किया जाएगा। 

free health camp

अनामिका चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के एमडी ऋषि कुमार ने बताया कि हमारे यहां हास्पिटल के द्वारा कंदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा प‌ई कुसी में स्थित काली मंदिर पर  बच्चों के निःशुल्क जांच निशुल्क दवाई व परामर्श दिया जाएगा। किसी भी बच्चे में कोई भी समस्या हो उसका इलाज व दवा निःशुल्क दी जाएगी।

अनामिका चाइल्ड केयर डॉक्टर  ऋषि कुमार बताते हैं कि बच्चों का संपूर्ण इलाज (जन्म से 18 तक की आयु) किया जाता है। हमारे हॉस्पिटल की सुविधाएं सभी आधुनिक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। यहां पर बीसीजी, निमोनिया,फ्लू, डायरिया, हेपेटाइटिस, बी-सी, मस्तिष्क बुखार, टाइफाइड का अच्छी प्रकार से इलाज किया जाता है। यह जानकारी अनामिका चाइल्ड केयर के डॉक्टर ऋषि कुमार ने दी है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*