जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व कंबल वितरण का कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन मोहा

मानव विकास एवं कल्याण संस्था व चंदौली हॉस्पिटल व एम.डी. नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज चंदौली के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण साथ ही कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 
एम.डी. नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज चंदौली में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण साथ ही कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

चंदौली जिला मुख्यालय पर मानव विकास एवं कल्याण संस्था व चंदौली हॉस्पिटल व एम.डी. नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज चंदौली के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण साथ ही कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया तो वहीं विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को विश करते हुए कोविड के प्रकोप के बारे में भी सचेत करने का कार्य किया।

 बताते चलें कि मानव विकास एवं कल्याण संस्था तथा चंदौली हॉस्पिटल व एमडी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  जेएन मौर्य चीफ स्टैंडिंग काउंसिल फर्स्ट, यूपी गवर्नमेंट हाईकोर्ट इलाहाबाद एवं राजेंद्र प्रसाद समाजसेवी  आरपी कुशवाहा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आवास संघ लिमिटेड लखनऊ उपस्थित रहे।

 इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि ने भगवान बुद्ध के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम करके व भोजपुरी लोकगीत एवं भजन गायक लाल राकेश लाल यादव ने लोगों के मन को मोह लिया।

वहीं गरीब लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा निशुल्क दवा वितरण के साथ-साथ वहां मौजूद असहाय वह गरीब लोगों को इस ठंड से बचने के लिए मुख्य अतिथि के हाथों से कंबल भी वितरित किया गया।
 इस कार्यक्रम में 799 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरित की गई एवं 500 गरीबों को कंबल वितरित किया गया।

इस दौरान सर्वेश कुशवाहा सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा चंदौली के साथ पूर्व प्रमुख चहनियां बृजमोहन मौर्य व सुरेंद्र मौर्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फेकन प्रसाद, संस्था अध्यक्ष व कार्यक्रम का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ बृजेश कुमार वर्मा ने किया।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अनुपम मौर्य, डॉ एसके गौतम, डॉ वीके सिंह, डॉ वीके वर्मा, डॉ केके जायसवाल, संतोष, दिलीप, अभिषेक, रंजन, लवकुश, डॉ रामसेवक, डॉ दिनेश, डॉ कोमल, डॉ अनिल, डॉ अनुज, डॉक्टर निहाल, डॉ जयेश व राम सिंह कुशवाहा वह चंदौली हॉस्पिटल के सभी स्टाफ एवं एम.डी. नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य वह शिक्षक गण के साथ साथ प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राएं उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*