जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 263 मरीजों इलाज, अनुभवी डॉक्टरों ने दी सलाह

वह मौजूद जिटिल रोगों के मरीजों को बेहतर इलाज की बात कही गई, जिसके लिए यहां मौजूद अनुभवी डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी गई कि इन रोगों का तत्काल इलाज नहीं कराया जाए तो आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है।
 

डॉ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल का कैंप

63 मरीजों का निशुल्क इलाज व निःशुल्क दवा वितरित

आयुष्मान के मरीजों को निशुल्क इलाज की सलाह
 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित डॉ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क कैंप लगाकर लोगों के इलाज करने का कार्य किया गया,  जिसमें जनपद  के 263 मरीजों का निशुल्क इलाज व निःशुल्क दवा वितरित किया गया।

बता दें कि डॉक्टर आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित की गई निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों द्वारा मरीजों का निशुल्क चेकअप करने का कार्य किया गया, जिसमें लीवर, किडनी ,शुगर, यूरिक एसिड सहित अन्य जाँच को करने के साथ ही साथ उनकी रिपोर्ट के आधार पर कैंप में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा मरीजों को परामर्श देने के साथ ही साथ उन्हें बेहतर इलाज भी किया गया। वह मौजूद जिटिल रोगों के मरीजों को बेहतर इलाज की बात कही गई, जिसके लिए यहां मौजूद अनुभवी डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी गई कि इन रोगों का तत्काल इलाज नहीं कराया जाए तो आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है।

Free Health Camp

वहीं हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर धनंजय सिंह कहा गया कि आज के शिविर के माध्यम से जिन मरीजों ने इस शिविर में भाग लेकर अपना चेकअप कराया है, वैसे मरीजों को इलाज के दौरान उन्हें भारी छूट दी जाएगी एवं आयुष्मान के मरीजों को निशुल्क इलाज करने की भी बात कही गई।
 
इस शिविर में डॉक्टर एस के वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर शुभम सिंह, जनरल मेडिसिन रोग विशेषज्ञ, डॉ मोनिका सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में शामिल रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*