विश्व मधुमेह दिवस पर मरीजों के पास मौका, लगेगा निशुल्क कैंप और निकलेगी जागरूकता रैली
जिसका उद्घाटन सांसद डॉक्टर विनोद बिंद द्वारा किया जाएगा।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
मधुमेह पीड़ित लोगों की होगी निशुल्क जांच
SP जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
चंदौली जिले के जे जे नर्सिंग होम व आई एम में के सौजन्य से विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसका उद्घाटन सांसद डॉक्टर विनोद बिंद द्वारा किया जाएगा। 14 नवंबर को 10:00 बजे से 3:00 बजे तक संचालित होगा।
बता दें कि जेजे नर्सिंग होम एवं आई एम ए के सौजन्य से विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा। जिसमें नक्षत्र लॉन में निशुल्क स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया गया है। इस स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सांसद डॉ विनोद बिंद के हाथों से किया जाएगा। वहीं मरीजों की सुविधा के लिए अन्य क्षेत्रों में भी विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में जांच निशुल्क की जा रही है।
वही इस स्वास्थ्य मेले में शुगर की जांच ,आंख की जांच, ए एस जी अस्पताल के माध्यम से गुर्दे की, नसों ,लीवर की जांच तथा अन्य प्रकार की जांच इस स्वास्थ्य मेले में निशुल्क की जाएगी । इसके साथ ही विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा मधुमेह जागरूकता रैली को 14 नवंबर को 8:30 बजे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जो कि नगर भ्रमणकर लोगों को जागरूक करेगी।
इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में कुल आठ जगहों पर मधुमेह जांच निशुल्क कराई जाएगी । जिसमें सुभाष नगर मोड़, प्रभात मेडिकल स्टोर जीटी रोड, नगर पालिका डीडीयू नगर, कैलाशपुरी, आर्य मंदिर तथा डीआरएम बिल्डिंग के पास मधुमेह पीड़ितों की निशुल्क जांच भी की जाएगी।
इस संबंध में जेजे हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर राजीव गुप्ता ने विश्व मधुमेह दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*