जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कल्याणपुर ग्राम सभा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन, डॉक्टर रजनी चौरसिया रहेंगी मौजूद

जिला अस्पताल सहित कई नामी गिरामी अस्पतालों में सेवा दे चुकीं सुप्रसिद्ध डॉक्टर के द्वारा सैयदराजा क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम सभा के छत्रपुरा दुर्गा मंदिर के पास 7 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
 

 महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी चौरसिया का शिविर

किया जाएगा महिलाओं का निशुल्क इलाज

  स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ हैं चिकित्सक

चंदौली जिले के सैयदराजा इलाके के कल्याणपुर ग्राम सभा के छत्रपुरा दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें महिला रोग से संबंधित मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। इसके साथ साथ उपयोगी दवाओं का वितरण किया जाएगा।

बता दें कि ईशान स्पेशलिटी क्लीनिक  के प्रसिद्ध डॉक्टर रजनी चौरसिया, एमबीबीएस, एमएस, लेप्रोस्कोपी एंड हिस्ट्रोस्कोपी सर्जन के साथ ही साथ स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ अपनी निशुल्क सेवा देने के लिए गांवों में जाकर निशुल्क शिविर लगा रही हैं, ताकि गरीब महिलाओं को निशुल्क चिकित्सा उनके गांवों में मिल सके। जिला अस्पताल सहित कई नामी गिरामी अस्पतालों में सेवा दे चुकीं सुप्रसिद्ध डॉक्टर के द्वारा सैयदराजा क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम सभा के छत्रपुरा दुर्गा मंदिर के पास 7 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

इस दौरान मुख्य रूप से महिला बांझपन, पुरुष बांझपन, हाई रिस्क प्रेगनेंसी, दूरबीन विधि से ऑपरेशन, नॉर्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी, महामारी संबंधित समस्या के साथ ही साथ रजोनिवृत्ति संबंधित समस्या, कैंसर स्कैनिंग के साथ ही साथ बच्चेदानी व  अंडेदानी में गांठ के इलाज से संबंधित संबंधित रोगियों का इलाज मंगलवार के प्रातः 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक किया जाएगा। इस शिविर में किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा।
इस कैंप में गरीब मरीजों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। गांव के आसपास के लोगों से इस शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक लाभ उठाने व महिलाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान कराने की अपील की गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*