शिवोय हॉस्पिटल में हड्डी जोड़ एवं नस रोगियों के लिए विशाल निशुल्क जांच शिविर का आयोजन
जिले में पहली बार मिलेगा मौका
बीएमडी मशीन के द्वारा हड्डियों की होगी जांच
हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार त्रिपाठी की पहल
चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित शिवोय हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अस्पताल परिसर में 15 अप्रैल 2023 को हड्डी जोड़ एवं नस रोग से संबंधित एक विशाल निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हड्डी और उससे संबंधित बीमारियों का निशुल्क इलाज और दवा वितरण किया जाएगा।
डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला अवसर है जब उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर पर स्थित चिकित्सालय में आसपास के लोगों के लिए सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान पहली बार बीएमडी मशीन के द्वारा हड्डियों की जांच की जाएगी, जिसका आमतौर पर खर्चा 2500 रुपए होता है, लेकिन 15 अप्रैल को लगे जांच शिविर के दौरान पूरी तरह से निशुल्क होगा। इस सुविधा का लाभ कोई भी व्यक्ति सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच आयोजित कैंप में शामिल होकर उठा सकता है।
डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी ने यह भी बताया कि इस दौरान डायबिटीज के रोगियों को भी सलाह दी जाती है कि अगर उनके और हड्डियों में दर्द की शिकायत है, तो वह भी इस मौके का लाभ उठाएं। इस दौरान उनकी जांच और उचित परामर्श निशुल्क दिया जाएगा। साथ ही साथ कोशिश की जाएगी कि उनके उपचार की विशेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए।
इस दौरान को अधिक से अधिक संख्या में मेगा शिविर में उपस्थित होकर अपनी हड्डी और नस से संबंधित बीमारियों की जांच और उसके उपचार की व्यवस्था का लाभ लेने की अपील की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*