उत्तर प्रदेश दिवस में 445 किसानों का मेडिकल चेकअप करके दी गयी निशुल्क चिकित्सा सलाह
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के कृषि विज्ञान भवन में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर डा𝐨 आर॰डी॰ मेमोरीयल हॉस्पिटल एवं यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इनस्टिट्यूट् के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर लगाया गया ।
बताते चले कि इस शिविर में 𝟓𝟒𝟓 किसानो और उनके परिवार जनो का स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें उनका ब्लडप्रेसर, शुगर, ऑक्सिजन सेचुरेसन, पल्स, ई॰सी॰जी॰ आदि का जाँच किया गया । इस शिविर डा𝐨 विवेक सिंह डाoशुभम सिंह ,सुरेश मिश्रा जी आदि लोग उपस्थित रहे ।
मुख्य अथिति के रूप में कार्यक्रम में ज़िला अधिकारी चंदौली संजीव सिंह,व विधायक सुशील सिंह ,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, उप कृषि निदेशक,परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान एवं महिलाएं उपस्थित रही ।
इस दौरान स्वास्थ शिविर का संचालन डा𝐨 आर॰डी॰ मेमोरीयल हॉस्पिटल एवं यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इनस्टिट्यूट् के प्रबंधक डाo धनंजय सिंह के द्वारा किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*