छठ पूजा पर आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क शिविर
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच
लगभग 200 मरीज का हुआ चेकअप
यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का स्टॉफ रहा मौजूद
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित साव जी के पोखर पर छठ के पावन पर्व पर डॉक्टर आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर तथा यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की ओर से छठ के पावन अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान व्रती महिलाओं का मुक्त उपचार के साथ ही साथ निःशुल्क दवाई भी वितरित की गई ।
बता दें कि डॉक्टर आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर तथा यथार्थ नर्सिंग कालेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के माध्यम से निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था, जो कि स्वास्थ्य शिविर सुबह से ही साव जी के पोखर पर लगाया गया। जिसमें अस्पताल के डॉक्टर शुभम सिंह के साथ अन्य सहयोगीगण मौजूद रहे और वहां मौजूद महिलाओं का निः शुल्क चेकअप के साथ-साथ उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान लगभग डेढ़ सौ से 200 मरीजों का निःशुल्क उपचार करके दवाई वितरित करने का कार्य किया गया।
इस दौरान वहां मौजूद हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि छठ के इस पावन पर्व पर पूजा में सम्मिलित महिलाओं का सेवा करने तथा उनके आशीर्वाद प्राप्त करने का यह जो अवसर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मिला है। वह कहीं ना कहीं अस्पताल और इंस्टीट्यूट को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा। महिलाओं के आशीर्वाद व प्रसाद के माध्यम से हम ऐसे ही लोगों की सेवा करते रहेंगे ।
इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ के साथ ही साथ नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने इस अवसर पर सहयोग प्रदान किया । इस दौरान डॉक्टर शुभम सिंह , अमन सिंह, शिवम कश्यप, शुभम कश्यप, सितेश, रोहित, अभिजीत, स्नेहा, प्रतिमा, प्रिया सहित अन्य छात्राएं भी उपस्थित रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*