शारदा हॉस्पिटल में रोड एक्सीडेंट में घायल मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज, डॉ विनीत पाण्डेय की नयी पहल
हाईवे पर एक्सीडेंट में घायल मरीजों का इलाज मुफ्त
शारदा हॉस्पिटल में मुफ्त में उपचार की सुविधा
डॉ विनीत पाण्डेय ने की है जानकारी
चंदौली जिले में अब हाईवे पर एक्सीडेंट के दौरान घायल मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त करने की योजना के अंतर्गत जिले में शारदा हॉस्पिटल को भी प्रदान हो गई है, जिससे गोल्डन आवर के अंतर्गत इस अस्पताल में 2 दिन तक किसी भी मरीज का हाईवे एक्सीडेंट मुक्त इलाज किया जा सकता है। केवल मरीज को हॉस्पिटल में पहुंचकर अपने एक्सीडेंट की जानकारी देनी है। उसके बाद ऐसे मरीजों का मुफ्त इलाज प्रारंभ हो जाएगा ।
इस संबंध में डॉक्टर विनीत पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एक्सीडेंट में घायल मरीज का 30,000 तक का मुफ्त इलाज इस अस्पताल में किया जाएगा, लेकिन वह एक्सीडेंट के दौरान घायल मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
इस संबंध में नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने बताया कि चंदौली जिले में सड़क हादसे में घायल लोगों के मुक्त इलाज की गोल्डन ऑवर व्यवस्था है, जिसमें चंदौली जिले के सूर्या हॉस्पिटल, आरडी मेमोरियल तथा शारदा हॉस्पिटल को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उसी का लाभ मरीजों को अब मिलेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*