राज्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो के लिए आज से 27 फरवरी तक काला फीता बांधकर सरकार का करेंगे विरोध
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में सरकार द्वारा मांगों पर निर्णय न होने के कारण राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर आज से 27 फरवरी तक समस्त राज्य कर्मचारी पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार काला फीता बांधकर विरोध जता रहे है । इसी क्रम में जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अपने हाथों पर काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
बताते चलें पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय चंदौली में आज कर्मचारियों द्वारा हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें नर्सेज, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, x-ray टेक्निशियन, सेवा प्रदाता कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांधकर सरकार का विरोध किया गया और उनके द्वारा प्रमुख मांगों की मांग की जा रही है। जो इस प्रकार है—-
1:- पुरानी पेंशन की बहाली की जाए।
2 :- संविदा ठेका कर्मचारियों को परमानेंट किया जाए।
3 :- भत्ता समय पर दिया जाए व अन्य भत्ते बहाल किए जाएं ।
4:- 50 वर्ष पर जबरन सेवानिवृत्ति बंद किया जाए ।
5:- नई नियुक्तियों की शुरुआत की जाए तथा प्रमुख मांगों के साथ साथ कुल18 सूत्री मांगों को पूरा किया जाए।
इस अवसर पर महामंत्री आरके यादव, एम राम, योगेंद्र पाल, मन्ना प्रसाद, जंग बहादुर LT, लवनीस कुमार एक्सरे टेक्नीशियन, राजमुनि, विमला देवी, कविता देवी, स्टाफ नर्स आदि कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*