जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

210 किलो गाँजा के साथ दो तस्करों को चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा पीछा करके डम्फर को रोक लिया गया। संदिग्ध डम्फर ट्रक के ढाले को प्रेशर से उठवाने पर देखा गया कि ढाले के नीचे गोपनीय बाक्स बना हुआ था।
 

210 किलो गांजे के साथ कृष्ण महतो तथा अमित कुमार अरेस्ट

चंदौली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बरामद अवैध गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 53 लाख

चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस द्वारा वाजिदपुर जी टी रोड एक डंपर ट्रक से अवैध गांजा  के साथ दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जब डंपर ट्रक को चेक किया गया तो उसमें नीचे बनाए गए गुप्त स्थान में बोर में रखकर गंज रखा हुआ था जिसे पुलिस ने बरामद कर विधि कार्यवाही में जुट गई।

Gaanja Taskar arrested

आपको बता दें कि आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, विनय कुमार सिह अपर पुलिस अधीक्षक एवं आशुतोष क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चन्दौली गगन राज सिंह की पुलिस टीम द्वारा वाजिदपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक डम्फर ट्रक  जिसका टायर फटा हुआ था। जो तेजी से हाइवे पर जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास करने पर ट्रक चालक स्पीड बढाकर भागने का प्रयास करने लगा।

Gaanja Taskar arrested

बताते चलें कि पुलिस टीम द्वारा पीछा करके डम्फर को रोक लिया गया। संदिग्ध डम्फर ट्रक के ढाले को प्रेशर से उठवाने पर देखा गया कि ढाले के नीचे गोपनीय बाक्स बना हुआ था। जिसके अन्दर 07 हरे रंग के प्लास्टिक के बोरा बरामद किया गया। वाहन चालक व परिचालक से पूछताछ में उनकी पहचान कृष्णा महतो पुत्र अरुण कुमार महतो नि0 बांधडीह थाना जरडीह जनपद बोकारो झारखण्ड उम्र करीब 49 वर्ष व परिचालक अमित कुमार तिवारी पुत्र त्रिभुवन तिवारी नि0 धमौर थाना शाहपुर जनपद आरा बिहार उम्र 29 वर्ष के रूप में ज्ञात हुआ।

Gaanja Taskar arrested

बता दें कि बरामद बोरे के बारे में बताया कि सभी बोरे में गांजे का पैकेट भरा हुआ है जो हम लोग उडीसा से लादकर वाराणसी लेकर जा रहे है तथा उक्त वाहन बोकारो चांस में राजू मिस्त्री की दुकान के सामने खडी मिली थी जहां से गाडी लेकर उडीसा बंगाली के एक होटल पर पहुचे जहा राजू सिंह से जानकारी मिलती रहती थी, वही गांजा खरीद कर हम लोगो को दिलाते है। होटल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये व गाडी लेकर चले गये कुछ घण्टो के बाद गाडी हम दोनो को मिली हम लोग गाडी लेकर वाराणसी जाने के लिये बताया गया। माल की डिलेवरी कहा करना है इस बात की जानकारी वाराणसी टोल प्लाजा के पास पहुचने पर डिस्ट्रीव्युटर संजय सिंह से मिलती।

उपरोक्त गिरप्तारी व  बरामदगी  उपरोक्त के सम्बन्ध में  थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 253/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.कृष्णा महतो पुत्र अरुण कुमार महतो नि0 बांधडीह थाना जरडीह जनपद बोकारो झारखण्ड उम्र करीब 49 वर्ष
2.अमित कुमार तिवारी पुत्र त्रिभुवन तिवारी नि0 धमौर थाना शाहपुर जनपद आरा बिहार उम्र 29 वर्ष

अपराधिक विवरण
मु.अ.स. 253/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।

विवरण बरामदगी
1.210 किलो गाँजा । 2.डम्फर ट्रक वाहन संख्या JH04 AB 3090

पुलिस टीम
1.प्र0नि0 गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक चन्दौली
2.श्री रावेन्द्र सिंह कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली ।
3.उ0नि0 राजकुमार तिवारी  थाना व जिला चन्दौली  चन्दौली 4. उ0 नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय हमराह । 5.का. कुलदीप थाना व जिला चन्दौली ।    6.का0 नीलकमल यादव थाना व जिला चन्दौली ।
7.का0 गौरव शुक्ला थाना व जिला चन्दौली ।  
8.मुख्य आरक्षी बिजेंद्र सिंह -स्वाट/सर्विलांस
9.मुख्य आरक्षी राजेश यादव- स्वाट/सर्विलांस
10. मुख्य आरक्षी राणा सिंह- स्वाट/सर्विलांस
10.आरक्षी अजीत सिंह- स्वाट/सर्विलांस

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*