गेल गैस लिमिटेड व नेशनल यूथ फाउंडेशन ने मिलकर किया बालिका स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जिले में निःशुल्क बालिका स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर
गेल गैस लिमिटेड व नेशनल यूथ फाउंडेशन की संयुक्त पहल
मुगलसराय व सैयदराजा में लगाए गये बालिका स्वास्थ्य शिविर
चंदौली जिले में गेल गैस लिमिटेड के सहयोग से नेशनल यूथ फाउंडेशन द्वारा " निःशुल्क बालिका स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर" कार्यक्रम के अंतर्गत चंदौली जिले के नेशनल इंटर कॉलेज व लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, मुगलसराय, चंदौली में स्वास्थ्य जाँच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ गेल गैस लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर,मुगलसराय रणधीर कुमार मिश्रा जी, मुख्य प्रबंधक सीजीडी मार्केटिंग पी के रस्तोगी जी के द्वारा किया गया।

इस शिविर में छात्राओं का सामान्य जांच, नाक कान गला, दांत, नॉन इनवेसिव डिजिटल मशीन द्वारा हीमोग्लोबिन जाँच, आंखों की जांच आदि से संबंधित 350 से अधिक छात्राओं की जांचे निःशुल्क की गई। तथा डॉक्टरों द्वारा छात्राओं को मासिक धर्म, दंत स्वच्छता व अनीमिया के ऊपर जाकरूकता किया गया और साथ ही सामाजिक भ्रांतियों पर चर्चा भी की गई, इसके अलावा सभी छात्राओं को निःशुल्क सैनिटरी पैड, दवा व रिफ्रेशमेंट का वितरण भी किया गया।

गेल गैस लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर रणधीर जी ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्था द्वारा सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली के कुल 30 राजकीय विद्यालयों में किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्वास्थ्य, पोषण, अनीमिया और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करना है। यह कार्यक्रम न केवल बालिकाओं के शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें मानसिक और भावात्मक रूप से भी मजबूत करेगा।
नेशनल यूथ फाउंडेशन के मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम गेल गैस लिमिटेड द्वारा सोनभद्र और मिर्जापुर जिले में अब तक 25 राजकीय विद्यालयों के 7500 से अधिक छात्राओं को इस कार्यक्रम द्वारा स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा चुका है, इसी कड़ी में चंदौली जिले में इस कार्यक्रम का आज शुभारम्भ किया जा रहा है। इसी प्रकार चंदौली में कुल 5 विद्यालयों में यह स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
विद्यालयक के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता पैदा करने में सहयोग करते हैं। साथ ही उन्होंने गेल गैस लिमिटेड और नेशनल यूथ फाउंडेशन का धन्यवाद किया कि इस प्रकार का विशाल स्वास्थ्य शिविर व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया और बोला कि आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे, जिससे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ होता रहे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य टीम से शबा परवीन, डॉ नीरज, डॉ पूजा, डॉ अनुभा, सोनी (काउंसलर), अंशिका, काजोल, दीपिका, पूजा, शिवांगी, सोनी पाल, हिमांशु, सिदार्थ, कामरान, गीतेश आदि ने कैंप के सफल आयोजन में योगदान दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*