सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने खादी आश्रम में मनाई गांधी जयंती, महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
गांधी जयंती के अवसर पर सफाईकर्मियों का सम्मान
नगर पंचायत के स्वच्छताकर्मियों को किट देकर किया सम्मानित
सबने की खादी के सामानों की खरीद
कई और भी वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा सीट के विधायक सुशील सिंह द्वारा सैयदराजा नगर क्षेत्र के खादी आश्रम में उपस्थित होकर महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन मनाने की पहल की गयी। इस मौके पर स्वच्छता कर्मियों को किट वितरित कर उन्हें सम्मानित करने का भी कार्य किया गया। विधायक ने खादी आश्रम से अंगवस्त्रम खरीद कर गांधी आश्रम की महिमा को बताने की कोशिश की।
बता दें कि विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने महात्मा गांधी व व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दीप प्रज्वलित कर इस गांधी आश्रम के महत्व को बताने का काम किया। वहां मौजूद सभी लोगों से खादी आश्रम के एक वस्त्र खरीदने तथा गांधी जी के बनाए गए इस आश्रम की महत्व को बताने की पहल शुरू की गयी। इसके बाद उन्होंने नगर के सभी स्वच्छताकर्मियों को किट सामग्री वितरण किया। साथ ही उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया गया।
इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि आज गांधी व शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर उनके किए गए पुनीत कार्यों को दोहराने का जो अवसर हम सभी भारतवासियों को मिल रहा है। वह कहीं न कहीं महात्मा गांधी जी की प्रेरणा का देन है और भारत के प्रधानमंत्री द्वारा इन छोटी-छोटी बातों को एक त्यौहार के रूप में मना कर कहीं ना कहीं उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर आज खादी आश्रम में उपस्थित होकर जो यह गौरव प्राप्त किए हैं, वह न तो इससे पिछली सरकारों द्वारा किस प्रकार खादी आश्रमों के अस्तित्व को बताया गया और ना ही उनके स्वच्छता कर्मियों को कभी इस प्रकार सम्मान दिया गया। भारत के प्रधानमंत्री जी द्वारा जो खादी आश्रम को पुनः जीवित करने तथा स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित कर गांधी जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि देने का पुनीत कार्य किया गया है।
इस दौरान प्रमुख महेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया, मृत्युंजय सिंह दीपू,अमित अग्रहरि, मनीष कुमार,शंकर प्रसाद जायसवाल, नामवर प्रसाद नागा वर्मा,राजेश कुमार परवेज आलम, धीरज गुप्ता ,बाबू सिद्दीकी जी, इंतखाब अंसारी संतोष जायसवाल जी शिव साव जी,अंकित जायसवाल, जी फेराक अंसारी,चंद्रशेखर प्रजापति जी संजय अग्रहरी ,अहमद हुसैन जी अमित वर्मा जी, मिश्रा जी, पंकज जी, राजू जी, रितिक जी, रमेश राय जी,मंगला राय जी, वीरेंद्र जायसवाल जी अरुण मौर्या जी, बच्चा बाबू अग्रहरि, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*