कांग्रेस कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गयी गांधी व शास्त्रीजी की जंयती
कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री को किया याद
पार्टी कार्यालय पर समारोह कर दी पुष्पांजलि
ये नेतागण रहे मौजूद
चंदौली जिले में कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास से कार्यालय पर मनायी, जिसमें दोनों महापुरुषों के तैलचित्र माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कार्यों पर कांग्रेसजनों प्रकाश डालते हुए पुष्प अर्पित किये ।
बता दें कि आज दिनांक 2 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कार्यालय, चन्द्रा त्रिपाठी भवन पर कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाया तैलचित्र पर माल्यार्पण कर तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय मे महात्मा गांधी के विचार सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर एंव समाज में फैली जातिवाद, नफरत के महौल को बदलकर ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है।
वर्तमान समय में राजनैतिक दलों द्वारा जो नफरत व जातिवाद को लेकर जो माहौल बनाया जा रहा है, वह निश्चित रूप से देश के छवि को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रही है।
स्व. लालबहादुर शास्त्री ने अमेरिका और पाकिस्तान को जिस निडरता और साहस के साथ अपनी ताकत का अहसान कराया कि व्यक्ति की हिम्मत शरीर की कद काठी से नही व्यक्ति के साहस और निडरता से बलवान होता है।
पाकिस्तान को पटखनी देकर उसकी औकात और अपनी ताकत का एहसास कराया और अमेरिका को कड़ाई से जवाब देकर अपनी निडरता का एहसास कराया और जय जवान,जय किसान का नारा देकर देश मे क्रांति ला दी अपने अल्प कार्यकाल मे एक अमिट छाप छोड़ी, अपना पूरा जीवन ईमानदारी और सादगी से बिताकर एक आदर्श कायम किया इससे कांग्रेस और देश का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर रामजी गुप्ता, आनन्द शुक्ला, श्रीराम यादव, मधु राय, गंगाराम, राहुल सिंह, प्रदीप मिश्र, विवेक सिंह, श्रीकान्त पाठक, इन्द्रजीत मिश्रा, नरेंद्र तिवारी, अमरदेव, सरफराज, ज्ञानप्रकाश तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*