जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांव गिरांव हिंदी दैनिक का 17वां स्थापना दिवस, कवि सम्मेलन भी आयोजित

 चंदौली जनपद के प्रथम प्रकाशन गांव गिरांव हिंदी दैनिक के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर बबुरी स्थित फिल्म सिटी मैरिज लॉन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, 
 

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ मनाया स्थापना दिवस

 बबुरी में किया गया आयोजन

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने की शिरकत

विशिष्ट अतिथि प्रभु नारायण यादव भी रहे मौजूद

 चंदौली जनपद के प्रथम प्रकाशन गांव गिरांव हिंदी दैनिक के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर बबुरी स्थित फिल्म सिटी मैरिज लॉन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, विशिष्ट अतिथि प्रभु नारायण यादव विधायक सकलडीहा, गौरव श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पंचायत चकिया, पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन पर सम्मेलन का शुभारंभ किया। 

इस दौरान काव्य पाठ का प्रारम्भ मां सरस्वती की वंदना से करने के बाद श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने "मैं काशी की हूं बेटी प्रीत का उन्वान लिख दूंगी मैं कांटे की कलम से फूल की मुस्कान लिख दूंगी, अगर कोई मुझसे पूछे की जन्नत कहां है पूनम, तो उत्तर में कलम से अपना हिंदुस्तान लिख दूंगी। पढ़ कर श्रोताओं को ओज से भर दिया। 

आजमगढ़ से पधारे अहमद आज़मी ने वर्तमान हालात पर प्रहार करते हुए कहा... मंदिरों मस्जिद ना तो गिरजा शिवाला चाहिए भूखा जो इंसान है उसको निवाला चाहिए। चंदौली के युवा कवि सुरेश अकेला ने अपने प्रसिद्ध कविता धान कहूं कटोरा कहूं मैं प्रीत की रीत की बोली हूं,  मेरी कोख में वीर हैं पलते जनपद मैं चंदौली हूं ।पढ़कर खूब तालियां बटोरी। 

Gaon Giraon 17th Foundation day

दिल्ली से पधारे कवि शायर पंडित प्रेम बरेलवी ने अपने काव्य पाठ में कहा कि कब किसी की मेहरबानी चाहिए पर हमें भी सांस आनी चाहिए, जात मजहब रंग बोली जो भी हो दिल मगर हिंदुस्तानी चाहिए। छंद  सम्राट पंडित धर्म प्रकाश मिश्र ने "कौन कहता है गिद्ध भारत से लुप्त हुए, पेड़ों के बजाय कुर्सियों पर पाए जाते हैं, त्रेता वाला गिद्ध सीता माता हेतु जान दिया, कलयुग के गिद्ध ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*