गार्गी सिंह पटेल को एक बार फिर से मिली कमान, पार्टी का जताया आभार
समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष
एक बार फिर से गार्गी सिंह पटेल पर भरोसा
प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने जारी की सूची
समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को कई महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की सूची जारी की, जिसके तहत चंदौली जिले की गार्गी सिंह पटेल को एक बार फिर से महिला प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नामित किया गया है।
बताया जा रहा है कि गार्गी पटेल दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में खुशी का माहौल है। जैसे ही गार्गी पटेल को एक बार फिर से महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी की सूचना चंदौली जनपद में पहुंची तो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
इस जिम्मेदारी के मिलने पर गार्गी पटेल ने कहा कि प्रदेश इकाई के द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसका व निष्ठा के साथ निर्वहन करने की कोशिश करेंगी। साथ ही जिले में संगठन की मजबूती के लिए जी जान से मेहनत करेंगी और उसका असर जनपद चंदौली में दिखाई देगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*