जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बकरीद की नमाज के दौरान कार का शीशा तोड़ने वाले अरेस्ट, दोनों अभियुक्त हुए गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गौरव सिंह सुमन पुत्र रंगबहादुर सिंह के साथ विमल पाठक मोनू पुत्र दयाशंकर पाठक को पकड़ा गया है। दोनों वार्ड नं0 9 लोहिया नगर पंचायत जनपद चन्दौली के रहने वाले हैं।
 

चंदौली पुलिस ने की दबिश देकर गिरफ्तार

गौरव सिंह और विमल पाठक की गिरफ्तारी

बकरीद के दिन कार का शीशा तोड़े जाने पर हुआ था हंगामा

चंदौली जिले में बकरीद के मौके पर मुख्यालय स्थित ईदगाह में नमाज अदा करने आए मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले दो अभियुक्तों को सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

arrested car glass broken case

बताते चलें कि बिछियां गांव निवासी हबीब खान 7 जून को सकलडीहा रोड स्थित ईदगाह पर बकरीद की नमाज अदा करने के लिए अपनी कार से पहुंचे थे। उनके साथ अन्य कई लोग भी नमाज के लिए आए थे। लेकिन नमाज के बाद जब वे वापस लौटे तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है। घटना से नाराज लोगों ने चंदौली-सकलडीहा मार्ग को जाम कर दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की गंभीरता से विवेचना की। मामले में धारा 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि गौरव सिंह सुमन पुत्र रंगबहादुर सिंह के साथ विमल पाठक मोनू पुत्र दयाशंकर पाठक को पकड़ा गया है। दोनों वार्ड नं0 9 लोहिया नगर पंचायत जनपद चन्दौली के रहने वाले हैं। इनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह, अरुणेश कुमार राय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*