जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गायत्री परिवार 26 मई को घर-घर कराएगा हवन पूजन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में अखिल विश्व गायत्री परिवार जनपद चंदौली द्वारा इस प्राकृतिक आपदा “कोरोना “ब्लैक फंगस, इत्यादि के शमूल नाश के लिए 26 मई को प्रातः 8 बजे से घर घर यज्ञ कराने का आह्वान किया जा रहा है। जनपद के 5100 घरों में गायत्री महामंत्र, महामृत्युजय मंत्र एवं कोरोना नाशक विशिष्ठ मन्त्र द्वारा आहुतियाँ
 
गायत्री परिवार 26 मई को घर-घर कराएगा हवन पूजन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में अखिल विश्व गायत्री परिवार जनपद चंदौली द्वारा इस प्राकृतिक आपदा “कोरोना “ब्लैक फंगस, इत्यादि के शमूल नाश के लिए 26 मई को प्रातः 8 बजे से घर घर यज्ञ कराने का आह्वान किया जा रहा है।

जनपद के 5100 घरों में गायत्री महामंत्र, महामृत्युजय मंत्र एवं कोरोना नाशक विशिष्ठ मन्त्र द्वारा आहुतियाँ प्रदान कर इस प्राकृतिक आपदा को मात देने का अभियान चलाया जा रहा है, अतः आप सभी से निवेदन है कि आगामी 26 मई को अपने घरों में हवन अवश्य करें।

गायत्री परिवार 26 मई को घर-घर कराएगा हवन पूजन

आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ , कोविड -19 गायत्री परिवार चंदौली, गायत्री शक्तिपीठ सतीबाग द्वार तीसरे दिवस में भी जिला चिकित्सालय मे भर्ती कोविड-19 कोरोना पाजिटिव मरीजों को फल वितरण किया गया।

गायत्री परिवार 26 मई को घर-घर कराएगा हवन पूजन

इस दौरान हरिहर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश मौर्या, भोलानाथ शर्मा एवं अभिनव चौबे ने सहयोग किया। यह क्रम प्रतिदिन जारी रहेगा। यह कार्य जन सहयोग एवं गुरुदेव की प्रेरणा से चल रहा है। आप भी सहयोग देकर पुण्य के सहभागी बन सकते

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*