जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गायत्री शक्तिपीठ की कथा में कथावाचक के प्रवचन से भक्तिमय हुआ नगर

कथा वाचक ने बाल विधवा का जिक्र किया जिसमें कम उम्र की नवविवाहित को उनके पति  दुनिया छोड़कर जाते हैं तो उनपर क्या गुजरती है मैं ही मैं घूॅट-घूॅट कर जीती हैं।
 

सैयदराजा रामलीला मैदान में पांच दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन जारी

चतुर्थ दिवस पर हवन-पूजन के बाद हुई प्रज्ञा पुराण कथा, उमड़े श्रद्धालु  

चंदौली जिले के आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा के  रामलीला मैदान प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय गायत्री परिवार की तरफ से चतुर्थ दिवस विशाल महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा का प्रवचन किया गया। सुबह कार्यक्रम में गायत्री परिवार के लोगों ने हवन कुंड पूजा करते हुए रात्रि 8 बजे से प्रज्ञा पुराण कथा का प्रवचन प्रारम्भ हुआ।

कथावाचक ने बहुत ही सुंदर तरीके से लोगों को कथा के रूप बाप -बेटी के प्रसंग को पेश किया। कहा की बेटियां पराई धन होती हैं जब उनकी शादी हो जाती है मायका से उनकी डोली उठती है तो वहीं ससुराल से उसकी अर्थी उठती है। वहीं अपने भजन भाव में  बेटियां अपने घर की दुख किसी को नहीं बताती हैं।

 katha

वहीं कथा वाचक ने बाल विधवा का जिक्र किया जिसमें कम उम्र की नवविवाहित को उनके पति  दुनिया छोड़कर जाते हैं तो उनपर क्या गुजरती है मैं ही मैं घूॅट-घूॅट कर जीती हैं। आज समाज में पुरुष और महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया गया है। फिर भी औरतें घरों में कैद हो जाति हैं। इसी तरह के कई तमाम तरह से कथा वाचक ने भावनात्मक रूप से अपना प्रसंग रखा वहीं अपने गीत संगीत के माध्यम से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया ।

प्रवचन के दौरान चेयरमैन आभा जायसवाल, प्रतिनिधि राजेश कुमार ऊर्फ बाढू जायसवाल ,डा0राम जनम मौर्या, जितेंद्र जायसवाल, किड्स पब्लिक स्कूल सैयदराजा के प्रबंधक  सुशील कुमार  शर्मा, अनिल मद्धेशिया, सभासद संतोष जायसवाल, अंकित जायसवाल, रणविजय सिंह, अरविंद तिवारी, बाबूलाल सिंह, भास्कर जी, रामदास, नंदलाल मौर्या, बब्बन सिंह, रामलाल यादव, सच्चिदानंद अग्रहरि, कमलेश सिंह, डा0 बलिराम गुप्ता, रंगनाथ आदि गायत्री परिवार के भक्तगण सम्मिलित हुए ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*