अब गांव गांव जाकर खरीदेंगे गेहूं, किसान नहीं आ रहे हैं केन्द्र

लक्ष्य पूरा करने के लिए अब अफसर कर रहे हैं तैयारी
शासन से 41500 एमटी खरीद कर लक्ष्य कर दिया गया निर्धारित
मोबाइल क्रय केंद्रों से की जाएगी गेहूं की खरीदारी
चंदौली जिले में गेहूं की खरीद 17 मार्च से शुरू हो गई लेकिन अभी किसान केंद्रों तक पहुंच नहीं रहे हैं। ऐसे में लक्ष्य पूरा न होते देख विपणन विभाग अब गांव-गांव मोबाइल क्रय केंद्र के सहारे गेहूं की खरीद करेगा। इसके लिए ब्लाकवार टीमें गठित कर दी गई है। साथ ही क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूरा कराएं। इसके लिए जिले के हर गांव में मोबाइल क्रय केंद्र की टीम पहुंचने भी लगी है। इसके जरिए किसानों से सीधे संपर्क कर गेहूं की खरीद की जाएगी।

जिले में गेहूं खरीद के लिए शासन से 41500 मट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए विपणन शाखा, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस और भारतीय खाद्य निगम सहित अन्य एजेंसियों के कुल 77 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपया रखा गया है। महीनेभर में सिर्फ छह हजार एमटी की गेहूं की खरीद अब तक हो पाई है। जिले में गेहूं खरीद करने और किसानों की सुविधाओं को देखते हुए केंद्रों पर बोरा, तौल मशीन, झरना सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं। लेकिन किसानों को गेहूं की दुकानदार और व्यापारी तय कीमत से अधिक रुपये देकर किसानों से सीधे खरीद कर ले रहे हैं। ऐसे में लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि अभी कटाई और मड़ाई का काम जैसे ही शुरू हुआ तभी मौसम ने किसानों के हाथ रोक दिए हैं। लेकिन विभाग हर हाल में लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी में है।
वहीं किसानों से सीधे खरीद करने और गेहूं की कालाबाजारी वालों पर भी नजर रखने के लिए डीएम ने जिले में टीम गठित कर दी है। ताकि कालाबाजारी रोक लग सके और सरकारी लक्ष्य को पूरा कराया जा सके। ऐसे में क्रय केंद्रों पर खरीद की गति धीमी होने से जिला प्रशासन के निर्देश पर मोबाइल क्रय केंद्र गांव-गांव पहुंचकर किसानों से सीधे संपर्क कर गेहूं की खरीद कर रही है। अब तक 90 किसानों से लगभग छह हजार एमटी से ज्यादा गेहूं खरीद कर ली गई है। विभागीय अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत गेहूं की खरीद की जा सके।

अवैध गेहूं भंडारण पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी
जिले में गेहूं खरीद के दौरान अवैध गेहूं भंडारण पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। जिला विपणन अधिकारी अनुपम कुमार निगम के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। टीम में शामिल अधिकारियों ने बीते पांच-छह दिनों में विभिन्न जगहों से करीब 9 ट्रैक्टर ट्रली पर लदे गेहूं पकड़ी गई है। साथ ही उसे सीज करते हुए मंडी को सुपुर्द कर दिया गया है। इससे करीब 23 हजार से ज्यादा शमन शुल्क भी वसूला जा चुका है। इससे अवैध गेहूं का भंडारण करने वालों में हडकम्प मचा हुआ है।
इस सम्बंध में जिला विपणन अधिकारी अनुपम कुमार निगम ने बताया कि जिले में गेहूं की खरीद करायी जा रही है। अब गांव-गांव CG किसानों से सीधे संपर्क कर गेहूं की मोबाइल पर्चेज की जा रही है। जिस गांव में एक ट्रक के बराबर गेहूं इकट्ठा हो जा रहा है। वहां मोबाइल क्रय केंद्र भेजकर खरीद करा लिया जा रहा है। वहीं जिले में अवैध गेहूं संचरण करने वालों के खिलाफ गठित टीम की ओर से लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*