जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

1 मार्च से 86 क्रय केंद्रों पर टांगा है बैनर, गेहूं बेंचने के लिए 3200 किसानों ने कराया पंजीकरण

इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल से 150 रुपया ज्यादा है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुप निगम ने बताया कि इस वर्ष 83 हजार टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य है।
 
86 क्रय केंद्रों पर शुरू होगी खरीद, 1 मार्च से कागजों में हो गया है आदेश, चंदौली में होली के बाद ही कटेगी गेहूं की फसल, जानिए कहां खुले हैं कितने केन्द्र

चंदौली जिले में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं खरीद एक मार्च से 86 क्रय केंद्रों पर शुरू हो गई है। फसल तैयार नहीं होने के कारण अभी केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं,  3200 किसानों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन अभी तक एक दाना की भी खरीद नहीं हुई।


आपको बता दें कि इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल से 150 रुपया ज्यादा है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुप निगम ने बताया कि इस वर्ष 83 हजार टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य है। पहले चरण में विपणन विभाग के 23, पीसीएफ 15, पीसीयू के 13, यूपीएसएस के आठ, नैफेड के 16 और खाद्य निगम के छह केंद्र खोला गया है। अभी फिलहाल इन केंद्रों पर केंद्र पर एक भी किसान गेहूं की बिक्री के लिए नहीं आया है। क्रय केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। अभी तक 3200 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। एक अप्रैल से फसल तैयार होने के बाद किसानों के केंद्रों पर आने की उम्मीद है।


उन्होंने बताया कि सदर में 15 केंद्र, बरहनी में 16, नियामताबाद में सात, सकलडीहा में 13, धानापुर में छह, चकिया में 11, शहबागंज में पांच, नौगढ़ में 6 और चहनिया में 8 केंद्रों को खोला गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*