चंदौली जिले में गेहूं खरीद के लिए प्रशासन तैयार, 77 केंद्रों पर होगी खरीद

गेंहू बेचने के लिए 5700 किसानों का हुआ पंजीकरण,
17 मार्च से गेहूं की खरीद का कार्य होगा आरंभ
जिला प्रशासन ने की है ऐसी तैयारी
बताया जा रहा है कि 17 मार्च से गेहूं की खरीद का कार्य आरंभ होगा। हालांकि अभी चालू सीजन में खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। बीते वर्ष 23-24 में 110600 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। सरकार की ओर से गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
दरअसल शासन ने 17 मार्च से गेहूं की खरीद आरंभ करने का निर्देश दिया है। इसके मद्देनजर विपणन विभाग की ओर से एक सप्ताह पूर्व से ही तैयारी आरंभ कर दी गई है। विभाग की ओर से 77 क्रय केंद्रों की स्थापना कर खरीद की तैयारी पूर्ण कर ली है।
किसानों की ओर से अपनी उपज की विक्री के लिए पंजीकरण कराया जा रहा है। अब तक 5700 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। हालांकि जनपद में अभी गेहूं की फसल तैयार नहीं हुई है। रबी सीजन में गेहूं की बोआई में विलंब के कारण फसल तैयार होने में अभी एक पखवाड़ा से अधिक का समय लग सकता है। ऐसे में विभाग को क्रय केंद्रों पर उपज पहुंचने का इंतजार करना पड़ेग।

इस सम्बंध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम निगम ने बताया कि 17 मार्च से गेहूं खरीद के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 77 क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है, ताकि किसानों को अपनी उपज की बिक्री में किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*