सैयदराजा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव के दौरान रंगारंग कार्यक्रम
प्रधानाचार्या ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रतियोगिताओं में कई खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर
जानिए किसने जीती कौन सी प्रतियोगिता
चंदौली जिले के सैयदराजा के बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और इस मौके पर छात्राओं के द्वारा शानदार प्रस्तुति भी दी गयी। साथ ही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत सरस्वती वंदना सामूहिक गायन वीणा वादिनी ज्ञान की देवी अपनी दया बरसा देना की प्रस्तुति रंभा, सना, परवीन संजीदा, आकांक्षा, खुशी, ईशा, श्रद्धा, सुमन द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में मां सरस्वती शारदे गीत पर कथक नृत्य नरगिस, आशु, पूर्णिमा, रितिका, वैष्णवी, साक्षी, दिव्या, रूबी, तहसीम, सपना अंशिका और खुशी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण थीम बेखौफ आजाद है जीना हमें के गीत पर अनामिका, साक्षी, नाजरीन अंजुम, अर्शसना, महिमा व माया ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के पूर्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टेबल टेनिस जूनियर वर्ग सिंगल में विजेता रेशमा बानो व उपविजेता लकी सिंह रहीं, जबकि टेबल टेनिस जूनियर वर्ग डबल्स में विजेता ज्योति कुमारी व प्रतिमा कुमारी और उपविजेता हनीफा व नसरीन रहीं। टेबल टेनिस सीनियर वर्ग सिंगल में विजेता नेहा व उपविजेता अंशिका यादव रहीं। टेबल टेनिस सीनियर वर्ग डबल्स में विजेता साहिबा परवीन व नैंसी कुमारी और उपविजेता साइस्ता परवीन व नाजिया बानो रहीं ।
इसी प्रकार बैडमिंटन जूनियर वर्ग सिंगल में विजेता सारा व उपविजेता नाजिया रहीं। बैडमिंटन जूनियर वर्ग डबल्स में विजेता आरजू व ज्योति और उपविजेता सिमरन बानो व गुलिस्ता रहीं। बैडमिंटन सीनियर वर्ग सिंगल में विजेता अनन्या व उपविजेता शिवानी पाण्डेय रहीं। बैडमिंटन सीनियर वर्ग डबल में विजेता सोनिया व निशा और उपविजेता रिद्धि व संध्या रहीं। इसी क्रम में हुए चित्रकला प्रतियोगिता मेंचित्रकला जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्रतीक्षा, द्वितीय स्थान आकांक्षा तिवारी व तृतीय स्थान नासरीन जहाँ का रहा चित्रकला सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान- प्रगति कुमारी, द्वितीय स्थान- रानी व तृतीय स्थान श्वेता कुमारी का रहा। जबकि कहानी लेखन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान- सुप्रिया कुमारी, द्वितीय स्थान- सानिया बानो व तृतीय स्थान शबनम का रहा।
कहानी लेखन सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सुनेहा यादव, द्वितीय स्थान पूजा यादव व तृतीय स्थान- शिवानी चौहान का रहा। विजेता व प्रतिभागी सभी छात्राओं को प्रधानाचार्या ने बधाई व आगे बढ़ाते रहने की प्रेरणा दी।
वार्षिकोत्सव के दौरान कामिनी गुप्ता, शालिनी शर्मा, डॉ. भाग्यवानी तिवारी, डॉ विजय कुमार व श्रीमती तन्नु श्रीमती कुसुमराना , उषा, डॉ आरती मिश्रा, श्रीमती पंकज सिंह श्रीमती मालती उपस्थित रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्देशन व मंच सञ्चालन डॉ सुभद्रा कुमारी के द्वारा किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*