जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला स्तरीय बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता में GGIC सैयदराजा चैंपियन

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली में दिनांक 27 सितंबर 2023 को जनपद स्तरीय टेबल टेनिस(बालिका वर्ग) प्रतियोगिता- का आयोजन किया गया।
 

अंडर 14 में रोशनी ने मारी बाजी

अंडर-19 में रितिका रही चैंपियन

जिला स्तरीय बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता

सैयदराजा GGIC की लड़कियों ने मारी बाजी

चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर जनपद स्तरीय बालिका टेनिस टेबल प्रतियोगित का आयोजन हुआ, जिसमें नेशनल इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता के रूप में रही। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने अपना परचम लहराया।

बता दें कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली में दिनांक 27 सितंबर 2023 को जनपद स्तरीय टेबल टेनिस(बालिका वर्ग) प्रतियोगिता- का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ प्रतिभा गोस्वामी द्वारा दीपप्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्रफलक पर माल्यार्पण से किया गया।इस अवसर पर जिला खेल सचिव चंद्रेश्वर सिंह भी उपस्थित थे।

GGIC Saiyadraja

प्रधानाचार्या ने टेबल टेनिस खेलकर कार्यक्रम का आगाज किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा की तरफ से अंडर-14 में एकल में रोशनी कुमारी, युगल में  श्वेता कुमारी एवम प्रगति, अंडर 19 में एकल में रीतिका केशरी ,युगल में नेहा एवम साहिबा परवीन ने प्रतिभाग किया और एकल एवम युगल  दोनों(अंडर -14, अंडर-19) में बेहतर ढंग से खेलकर  शानदार जीत हासिल की।

नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली की दोनों एकल एवम युगल टीम(अंडर 14,अंडर-19)उपविजेता रही।

इसके पश्चात प्रधानाचार्या डॉ प्रतिभा गोस्वामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयद राजा चंदौली की विजेता टीम की खिलाड़ियों एवं उनकी कक्षा अध्यापिकाओं -डॉक्टर सुभद्रा, श्रीमती सोनिया, श्रीमती कामिनी गुप्ता,कुसुमलता को बधाई दी और विजेता एवं उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया और दोनों ही टीमों का उत्साह वर्धन कर खेल भावना का सम्मान किया।

GGIC Saiyadraja

इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं कुसुम राणा, श्रीमती सुशीला देवी, डॉ विजय कुमारी, डॉ आरती मिश्रा, विभा वर्मा, किरण देवी, सोनिया ,तनु कुमारी ,पंकज सिंह,डॉ सुभद्रा शालिनी वर्मा,उषा, सुधा जायसवाल, शालिनी शर्मा एवं लिपिक अजय तिवारी,विकास गौतम सभी उपस्थित थे।  

विद्यालय की छात्राओं साक्षी तिवारी रागनी पटेल संजना तिवारी ने चक दे इंडिया, 'जय हो 'पर अंजुम सुमैया पायल संजीदा आरती ने उद्घाटन सत्र में नृत्य  प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। मंच संचालन डॉक्टर सुभद्रा कुमारी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*