जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आरोग्य के देवता धनवंतरी की हरिओम हॉस्पिटल में मनाई गई जयंती

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा शशिकांत मिश्रा ने कहा कि आज भगवान धनवंतरी का प्राकट्योत्सव है। हम सभी अपने जीवन को स्वस्थ्य तथा दीर्घकालिक तभी बना सकते हैं।
 

धनतेरस पर आरोग्य के देवता धनवंतरी की पूजा

अस्पताल में मनाया गया जन्मोत्सव

हरिओम हॉस्पिटल में डॉक्टर विवेक सिंह ने दी शुभकामना

चंदौली जिले में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी जी के प्राकट्य दिवस पर पूजनोत्सव व गोष्ठी कार्यक्रम विधि विधान से हरिओम हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम भगवान धनवंतरी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलन का कार्य आरोग्य भारती चंदौली के जिला कोषाध्यक्ष डा. विवेक सिंह ने किया। तत्पश्चात आरोग्य भारती चंदौली के जिला अध्यक्ष डा. शशिकांत मिश्रा द्वारा भगवान धनवंतरी का स्तवन पाठ किया गया।

 Hariom Hospital

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा शशिकांत मिश्रा ने कहा कि आज भगवान धनवंतरी का प्राकट्योत्सव है। हम सभी अपने जीवन को स्वस्थ्य तथा दीर्घकालिक तभी बना सकते हैं। जब हम निरोग रहेंगे ऐसे में सभी अपने शुद्ध खान पान तथा योग व्यायाम पर ध्यान देना पड़ेगा।

 Hariom Hospital

गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा. विवेक सिंह ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा सबसे सरल और सफल है,हम सभी को जागरूक होकर उसका प्रयोग करना चाहिए। साथ ही सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज हो रहा है। जिस हॉस्पिटल में ऐसी सुविधा मिल रही हो उसका लाभ लेना चाहिए।

 Hariom Hospital

हरिओम हॉस्पिटल की प्रबंधक डा. श्रीमती ममता राय ने उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही सभी आगंतुकों को मिष्ठान वितरण करके दिवाली और धनतेरस की शुभकामना दी गयी। उक्त अवसर पर 26 महिलाएं, 22 पुरुष समेत लगभग 50 लोग सम्मिलित हुए।

 Hariom Hospital

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*