राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चंदौली के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जीते कई गोल्ड मेडल
मेरठ के मवाना में थी राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता
चंदौली के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
तीरंदाजी में रेखा-सुजीत और रागिनी ने जीता गोल्ड मेडल
चंदौली जिला के माध्यमिक स्कूलों की 68वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता मेरठ के मवाना में तीन से सात अक्तूबर तक आयोजित हुई। जिसमें वाराणसी मंडल प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा और इसमें चंदौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद मंगलवार को खिलाड़ियों का दल नगर में लौटा। इसके बाद नगर पालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र कुमार पांडेय ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको सम्मानित किया।
आपको बता दें कि मेरठ के मवाना में तीन से सात अक्तूबर तक महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें वाराणसी मंडल पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा प्रथम स्थान पर मेरठ एवं तृतीय स्थान पर प्रयागराज मंडल रहा। अंडर-19 ओपन राइफल शूटिंग रेखा यादव, अंडर-17 में सुजीत यादव, अंडर-14 में रागिनी कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता। अंडर-19 आशीष कुमार शर्मा सिल्वर अंडर-17 में कलामुद्दीन ब्रांज मेडल प्राप्त किया।
वाराणसी मंडल की टीम खेल शिक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में खेलने गई थी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद सभी खिलाड़ियों का मंगलवार को पीडीडीयू जंकशन और नपा इंटर कालेज में प्रधानाचार्य एवं अभिभावक ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया।
बताया जा रहा है कि यह सभी खिलाड़ी भोपाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश कुमार, मयंक मोहन यादव, गंगा प्रसाद, मुकेश कुमार चौबे, प्रदुम गुप्ता, जयशंकर पटेल, इरशाद अहमद छत्रपाल सिंह सुरेश चंद्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*