जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉक स्तरीय अभियान चलाकर बनाया जाएगा गोल्डेन कार्ड, यह होगा प्लान

 

चन्दौली जिले में जिन परिवारों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आयुष्मान पत्र जारी हुआ है और उन्होने  ऑनलाइन पंजीकरण द्वारा गोल्डेन कार्ड नहीं बनवाए हैं, उनके लिए ब्लॉक स्तरीय अभियान के तहत गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा।  जिले में ऐसे परिवार जिनके किसी भी सदस्य के पास अभी तक आयुष्मान गोल्डेन कार्ड उपलब्ध नहीं है| ऐसे परिवार में कम से कम एक सदस्य का गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान के तहत कैंप लगाया जा रहा है| मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ  वी पी द्विवेदी ने कहा की प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा  है । 26 जुलाई से चल रहा यह अभियान 9 अगस्त तक चलेगा। 

आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ एस के सिंह ने बताया कि योजना के तहत उन्हीं लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है, जिनका सूची में पहले से नाम पंजीकृत है | शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को लक्षित करते हुए पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें  लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक कर कैंप तक लाने एवं अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।  इस अभियान में ऐसे परिवारों को लक्षित किया जायेगा जिनमें एक भी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए जन सेवा केन्द्र व नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क कार्ड बनवा सकते है। अभियान में पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग और आई.सी.डी.एस. विभाग आदि का सहयोग भी लिया जा रहा है ।

आयुष्मान भारत योजना के जिला मैनेजर अभिनव श्रीवास्तव ने बताया की आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य पत्र के साथ आधार कार्ड को ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए जन सेवा केंद्र के माध्यम से लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है | जिसके लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन होने वाले टीकाकरण के दौरान जन सेवा केंद्र के माध्यम से जिन परिवारों के पास आयुष्मान पत्र है, लेकिन उन्होने अभी तक उस पत्र को ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया उन परिवारों को लक्षित कर योजना का लाभ दिया जाएगा |  योजना के लाभार्थी अपना आरोग्य कार्ड किसी भी जन सुविधा केन्द्र,योजना में आबद्ध निजी अस्पताल एवं सरकारी अस्पताल मे निःशुल्क बनवा सकते हैं । गोल्डेन कार्ड धारक सरकार द्वारा जिले के चिन्हित निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं|   जिसके सहायता के लिए लक्षित परिवारों को प्रेरित कर कैंप में लाने और आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आशा और आरोग्य मित्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति परिवार कम से कम एक कार्ड बनवाने पर पांच रुपये और एक से अधिक कार्ड बनवाने पर 10 रुपये दिए जायेंगे। जिले में अब तक 71000 परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है|   इसके साथ ही 14000 लोगों का उपचार इस योजना के अन्तर्गत किया जा चुका है| साथ ही अब तक आयुष्मान योजना के तहत 10,47,62,000 करोड़ से अधिक का भुगतान भी किया जा चुका है।

                       

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*