जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की नीयत से घर में घुसे गोलू यादव की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरुई गांव में पिछले दिनों घर में घुसे चोर की लोगों ने पिटाई कर दी थी । सूचना पाकर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने घायल कर अस्पताल में भर्ती कराया जिसका इलाज चल रहा था परंतु आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

 

घर में घुसे चोर की लोगों ने कर दी पिटाई

इलाज के दौरान उसकी मौत

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरुई गांव में  18 नवंबर को घर में घुसे चोर की लोगों ने पिटाई कर दी थी। सूचना पाकर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसका इलाज चल रहा था। परंतु सोमवार की रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना का पता लगाते ही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गोपाल सिंह और उनके पुत्र महेश सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है।

बताते चलें कि 18 नवंबर को मनराजपुर निवासी 22 वर्षीय गोलू यादव मरूई गांव में किसी घर में चोरी की नीयत से घुसा हुआ था। तभी लोगों ने गोलू यादव को देख लिया और उसे पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
 
सूचना पाकर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने चोर के विरुद्ध मुकदमा लिखा और उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर पुलिस में एक दिन के लिए ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया  उसके बाद पुनःजिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। तभी गोलू यादव की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की रात में मौत हो गई।

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक का माहौल छा गया और गांव में मातम सा हो गया। जैसे सूचना मिली तो परिजनों और गांव के लोग जिला अस्पताल आ गए और इस स्थिति को देखते हुए मौके पर सैयदराजा पुलिस सहित कई थाने की  पुलिस फोर्स पोस्टमार्टम हाउस आ गई।

वहीं परिजनों का आरोप है कि  गोलू यादव को गोपाल सिंह एवं महेश सिंह द्वारा जमानिया मोड़ से पकड़ कर ले थे और उनकी बाद पिटाई करने के पुलिस को सुपुर्द कर दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है।

पुलिस ने मौत  मामले में दोनों के विरुद्ध धारा 302 व 342 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। आज परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पता चला है कि गोलू यादव के विरुद्ध पहले से भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

इस पोस्टमार्टम प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सैयदराजा थाने की पुलिस के साथ-साथ धीना थाने  सहित कई थाने की पुलिस भी तैनात रही है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*