जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

MCH विंग्स में इलाज पाकर 63 कोरोना मरीज पहुँचे अपने घर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना महामारी ने शहरों के साथ गांव को भी अपना निशाना बनाया था जिसका परिणाम है कि चंदौली जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर संक्रमण फैल गया था। जिससे गंभीर मरीजों को शुरुआती दौर में भर्ती कराने के लिए बेहद मारामारी झेलनी पड़ रही थी। इस कारण कई पेशेंट
 
MCH विंग्स में इलाज पाकर 63 कोरोना मरीज पहुँचे अपने घर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना महामारी ने शहरों के साथ गांव को भी अपना निशाना बनाया था जिसका परिणाम है कि चंदौली जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर संक्रमण फैल गया था। जिससे गंभीर मरीजों को शुरुआती दौर में भर्ती कराने के लिए बेहद मारामारी झेलनी पड़ रही थी। इस कारण कई पेशेंट हॉस्पिटल पहुंचने के बाद भी भर्ती कराने से पहले ही दम तोड़ दिए, लेकिन चंदौली के जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग ने महामारी से निपटने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य किया है।

बताते चलें कि जिला मुख्यालय स्थित एमसीएच विंग में 27 अप्रैल से गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए कोविड-19 हास्पिटल का शुभारंभ किया। उसके बाद से मरीजों को वहां भर्ती किया जाने लगा। मेडिकल स्टाफ द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने से मरीजों के रिकवर होने की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा। गंभीर हालत में भर्ती मरीजों में अब तक 63 लोग स्वस्थ होकर हास्पिटल से खिलखिलाते हुए अपने घरों को चले गए और पहले जैसी बेहतर जिंदगी जी रहे हैं।

अभी भी हास्पिटल में 26 मरीज भर्ती है जिनके स्थिति में क्रमशः सुधार हो रहा है। हालांकि शुरुआती दौर में अधिकतम 68 मरीज 1 दिन भर्ती करने का रिकॉर्ड रहा, वहीं अब एक या दो मरीजों की भर्ती होने की संख्या रह गई है।

इस संबंध में चन्दौली कोविड-19 के नोडल बनाए गए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके प्रसाद ने बताया कि इस महामारी में हमारा पूरा स्वास्थ्य महकमा जिलाधिकारी के नेतृत्व में सेवा भाव के साथ जुटा हुआ है। जिसका परिणाम रहा है कि एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों में बेहतर सुविधा के कारण निरंतर सुधार आ रहा है और अब तक कुल 63 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। इस बात की पुष्टि मरीज एवं उनके अटेंडेंस से भी की जा सकती है।

यहाँ पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन के सिलेंडर, दवाएं वेंटिलेटर सारी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई है। उनके साथ हमारा स्टाफ सहयोग में लगा है। हालांकि अब महामारी का बेग कम हो गया है एक या दो मरीज ही आ रहे हैं। अब इस परिस्थिति में हम कह सकते हैं कि शत प्रतिशत मरीजों के रिकवर होने का रेशियो है।

चन्दौली की स्वास्थ्य व्यवस्था के बेहतरी की पुष्टि अटेंडेंट भी कर रहे हैं। इसी का परिणाम रहा कि इस कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई जगह हंगामा होता रहा लेकिन चन्दौली का एमसीएच विंग हंगामे से अछूता रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*