जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक और आश्वासन देकर साहब ने खत्म कराया गांव वालों का धरना, देखिए क्या करते हैं कार्रवाई

गोरारी गांव में दबंगों द्वारा कुछ लोगों के घरों को बुलडोज़र द्वारा जमीदोंज कर मड़ई में आग लगा दी गयी थी। साथ ही 190 घरों के 1200 परिवार के आने-जाने के मार्ग को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया था।
 

 गोरारी गांव के ग्रामीणों का धरना चौथे दिन खत्म

सोमवार की शाम को उपजिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

गांव में तहसीलदार और लेखपाल जाकर हल कराएंगे समस्या

चंदौली के कलेक्ट्रेट पर भाकियू के बैनर तले चल रहा गोरारी गांव के ग्रामीणों का धरना सोमवार की शाम को उपजिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी के एक और आश्वासन के बाद स्थगित हो गया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए मौके पर पहुंचे एडीएम उमेश मिश्रा और सदर एसडीएम अजय मिश्रा ने समस्या के निस्तारण के लिए तहसीलदार और लेखपाल को मौके पर भेजकर जल्द गांव के लोगों को रास्ता और पानी निकलने की व्यवस्था बहाल कराने का भरोसा देते हुए प्रदर्शन को खत्म कराया है।

आपको याद होगा कि पिछले महीने में गोरारी गांव में दबंगों द्वारा कुछ लोगों के घरों को बुलडोज़र द्वारा जमीदोंज कर मड़ई में आग लगा दी गयी थी। साथ ही 190 घरों के 1200 परिवार के आने-जाने के मार्ग को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया था। जिसको लेकर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने बबुरी थाने की पुलिस को तहरीर दिया था। मौके से दबंग को गिरफ्तार करके जेसीबी को सीज कर दिया गया। इस प्रकरण को लेकर पीड़ित परिवार और गाँव के लोग जिलाधिकारी ईशा दुहन से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। लोगों ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस के हमारे घरों को उजाड़ा गया। सैकड़ों सालों से आने जाने वाले मार्ग को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया। लेकिन 25 दिन बीत जाने पर कोई निदान नहीं हुआ। गांव के लोग परिवार के साथ 23 जनवरी को पलायन कर जिला मुख्यालय पहुंचे।

अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 190 घरों को आने जाने और पानी निकासी की व्यवस्था प्रशासन करेगा। मानव हित के लिए शासन प्रशासन हमेशा प्रयासरत है। जिले में किसी को दर बदर नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही कहा कि तहसीलदार और लेखपाल को मौके पर भेजकर जल्द गांव के लोगों को रास्ता और पानी निकलने की व्यवस्था बहाल कराने की कोशिश की जाएगी।

धरना खत्म करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक और आश्वासन के बाद धरना खत्म किया जा रहा है, लेकिन अबकी बार अगर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*