जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुरानी पेंशन बहाली सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों की अनदेखी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करती है। नियमित वेतन, पेंशन और सेवा सुरक्षा हर कर्मचारी का अधिकार है, लेकिन सरकार संवेदनहीन रवैया अपनाए हुए है।
 

राज्य कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन

12 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ADM को सौंपा गया

चंदौली जिले में राज्य कर्मचारियों ने मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना स्थल से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का रुख किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार को सौंपा।

धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार राज्य कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है। पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, आठवें वेतन आयोग का गठन, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का विनियमितीकरण, ठेकेदारी प्रथा की समाप्ति जैसी मूलभूत मांगों को वर्षों से अनसुना किया जा रहा है।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों की अनदेखी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करती है। नियमित वेतन, पेंशन और सेवा सुरक्षा हर कर्मचारी का अधिकार है, लेकिन सरकार संवेदनहीन रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो राज्यभर के कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

इस मौके पर पूर्वांचल प्रभारी आनंद मिश्रा, जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय, भारत भूषण सिंह, बच्चा राम यादव, जितेंद्र बहादुर सिंह सहित कई कर्मचारी नेता एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*