सिर्फ दो चिकित्सकों के भरोसे है राजकीय महिला चिकित्सालय की इमरजेंसी सेवा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हर दिन काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। लोगों की सेवा के दौरान राजकीय महिला चिकित्सालय में कई चिकित्सक समेत स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो गए हैं। वर्तमान में दो चिकित्सक व कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के भरोसे अस्पताल की इमरजेंसी सेवा बहाल रखने का प्रयास किया जा रहा है।
बताते चली कि पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय क्षेत्रीय समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आए दिन सड़क पर होने वाले हादसों के दौरान भी यहां लोगों को इमरजेंसी सेवाएं मिल जाती है। वहीं समय से उपचार मिलने के कारण कई जानें भी बचाई गई है।
कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर में कोरोना संक्रमण की जांच समेत कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाये जाने के साथ लगातार प्रसव कराया जा रहा था। अस्पताल में पिछले दिनों हुई भीड़ के चलते वहां के कई चिकित्सक समेत स्वास्थ्कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस वक्त वहां डॉ. आरके यादव व डॉ. अरविंद तिवारी इमरजेंसी सेवा में मोर्चा संभाले हुए है। इसके साथ ही दो वार्ड ब्वाय और दो एएनएम और दो स्टाफ नर्स इनकी मदद के लिए मौजूद हैं। अस्पताल में प्रसव कराने के लिए आने वालों की संख्या भी काफी कम हो गई है।
इस संबंध में डॉ. आरके यादव ने बताया कि अस्पताल के अधिकतर स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके है। इसके चलते सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं बहाल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*