जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा का तीसरा वार्षिकोत्सव, छात्राओं को बांटे गए पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट

मुख्य अतिथि प्रो. सविता भारद्वाज ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय बदल रहा है और बेटियां बेटों से भी आगे बढ़कर सफलता के नए आयाम गढ़ रही हैं।
 

छात्राएं एक लक्ष्य निर्धारित कर मनोयोग से करें पढाई

सफलता पाने के लिए लगन जरूरी

प्रो. सविता भारद्वाज ने कहा-कुछ नया शुरू करने की कोई उम्र नहीं

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत इलाके में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार  को प्राचार्य प्रो. नरेंद्र प्रताप गुप्ता की अध्यक्षता में विद्यालय का तृतीय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का  आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय गाजीपुर  की  पूर्व प्राचार्य सविता भारद्वाज एवं विशिष्ट अतिथि शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय धानापुर के प्रोफेसर सुभाष राम प्राचार्य  एवं राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ डॉ. अशोक कुमार यादव रहे ।

 Government Womens PG College

सर्वप्रथम प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पौध युक्त गमला एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा माँ  सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर  किया गया। तत्पश्चात छात्रा खुशी व शिखा द्वारा सरस्वती वंदना एवं छात्रा साधिका पांडेय द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।

मुख्य अतिथि प्रो. सविता भारद्वाज ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय बदल रहा है और बेटियां बेटों से भी आगे बढ़कर सफलता के नए आयाम गढ़ रही हैं। आप सभी छात्राएं एक लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने के लिए पूरे मनोयोग से लग जाएं, आगे उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ नया शुरू करने की उम्र नहीं होती, उम्र तो केवल आंकड़ों का खेल है और हर पल कुछ नया सीखने को तत्पर रहना चाहिए।

 Government Womens PG College

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो. सुभाष राम ने कहा कि आप सभी छात्राएं ये हमेशा ध्यान रखें कि कम संसाधनों में भी मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है। यदि आप निरंतर परिश्रम करें तो निश्चय ही आपको सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र प्रताप गुप्ता ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का यह तृतीय वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह आप सब की मेहनत का परिणाम है, आपने पूरे सत्र अपने उम्दा प्रदर्शन के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया। इसके लिए आप सभी छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और आप आगे भी निरंतर अपने जीवन में इसी तरह सफलता प्राप्त करती रहें ..यही शुभकामना है।

 Government Womens PG College

  तृतीय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सत्र 2024-25 के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, जिसमें  छात्रा स्नेहा, खुशी, हर्षिता, शिखा, अंतिमा, सत्या, दिव्या, प्रीति, रागिनी, कृति, प्रियांशी, गायत्री, सृष्टि, मुस्कान, पिंकी, दिव्य ज्योति, रोशनी, शालिनी एवं सीता द्वारा विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

 Government Womens PG College

अंत में प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी ने मोमेंटो भेंट कर आए हुए पत्रकार बंधुओं का अभिवादन किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ. सर्वेश तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुराग सिंह ने किया। समारोह में डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. हेमंत कुमार निराला, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. अभय राज यादव, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. ऋतेश गौरव, डॉ. श्रद्धा मिश्रा, डॉ. संकट मोचन झा, डॉ. अमित कुमार, प्रमोद कुमार केशरी, पवन कुमार, शिव शंकर कुमार एवं राजन पांडेय सहित विद्यालय की सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*