BDO ने कल्याणपुर ग्राम प्रधान गौतम तिवारी को दिलाई पद की शपथ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के कल्याणपुर ग्राम सभा में विकास खंड अधिकारी की उपस्थिति में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया।
बताते चलें कि बरहनी ब्लॉक के कल्याणपुर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गौतम तिवारी और विशाल तिवारी एवं ग्राम पंचायत की 9 ग्राम पंचायत सदस्य रीता तिवारी, प्रेमा तिवारी, रामकिशुन यादव, रातरानी देवी, चिंता देवी, आशीष मणि तिवारी, कविता, सोनू आदि सदस्यों को बरहनी विकास खंड अधिकारी एमपी चौबे की उपस्थिति में शपथ दिलाई गई ।
इस मौके पर सहायक ग्राम विकास खंड अधिकारी अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए ग्राम वासियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के बाद उन्हें बधाई दी ।
इस दौरान सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सैयदराजा थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र इंचार्ज उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव के देख रेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान प्रेम प्रकाश तिवारी, रामविलास तिवारी, अभिलाष तिवारी, सुलोचन, वीरेंद्र, संतोष यादव, ह्रदय यादव, अलगू यादव, रामू यादव, किशन यादव, विजय तिवारी सहित अन्य ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*