शराब पिलाकर प्रधान पति ने हड़प ली एक एकड़ जमीन, डीएम साहब करिए मदद

प्रधानपति पर जमीन हड़पने का आरोप
पीड़िता ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
बरहनी ब्लॉक के पईकुशी गांव का मामला
चंदौली के बरहनी ब्लॉक के पईकुशी गांव की रहने वाली सुषमा देवी ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान पति पर अपनी जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।
सुषमा देवी ने शिकायत करते हुए बताया कि प्रधान पति ने उनके पति रामनारायण खरवार को शराब पिलाकर चकरोड स्थित एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली है। जब उसको इस बात की जानकारी हुयी है तो मामले में मदद की गुहार लगा रही है।
सुषमा देवी ने बताया कि उसके पति पेंटिंग का काम करते हैं और रोज शराब पीते हैं। वह घर के लिए एक पैसा नहीं देते। सुषमा के तीन बेटियां और एक बेटा हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उनके पास केवल यही एक एकड़ जमीन थी, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता था। अगर वह भी प्रधान पति ले लेंगे तो परिवार का भरण पोषण कैसे होगा।

जमीन वापस दिला दीजिए साहब
सुषमा ने आरोप लगाया कि प्रधान पति ने जमीन की रजिस्ट्री के बदले एक रुपया भी नहीं दिया। अब वह न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी व्यथा सुनाते हुए सुषमा और उनके बच्चे रो पड़े। पीड़िता ने प्रधान पति के खिलाफ कार्रवाई और जमीन वापस दिलाने की मांग की है।

वहीं सुषमा देवी ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले जांच करवाने और पीड़िता की मदद करने का भरोसा दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*