जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विवाद में भटका ध्यान तो ग्रीस मैन की ट्रेलर से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 की सर्विस लेन पर भारत पेट्रोलियम के समीप ट्रेलर में ग्रीसिंग करने के दौरान ग्रीस मैन की ट्रेलर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।
 

सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 की घटना

सर्विस लेन पर भारत पेट्रोलियम के समीप घटना

 सैयदराजा के गुलाम सरवर की मौत

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 की सर्विस लेन पर भारत पेट्रोलियम के समीप ट्रेलर में ग्रीसिंग करने के दौरान ग्रीस मैन की ट्रेलर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने ट्रेलर और चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आपको बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नंबर-7 नेहरू नगर निवासी गुलाम सरवर (42) ग्रीसिंग कर अपने परिवार का पेट पालता था। वह अपने घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। आज वह भारत पेट्रोलियम के समीप काम की तलाश में खड़ा था। इसी दौरान टेलर संख्या NL01 AB 6699 के चालक ने ट्रेलर में ग्रीस करने के लिए कहा। जब गुलाम सरवर ट्रेलर के अंदर घुसकर उसके चक्कों में ग्रीसिंग कर रहा था, इसी दौरान ट्रेलर के चालक और खलासी में आपसी विवाद हो गया। इस विवाद में अचानक ट्रेलर चालक ने ट्रेलर स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया। जिसके चलते ग्रीसिंग कर रहे गुलाम सरवर की मौके पर ही ट्रेलर से दबाकर दर्दनाक मौत हो गई।

गुलाम सरवर की मौत से उसके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं भरण-पोषण का भी संकट आ गया है। पुत्र मोहम्मद सानीफ (14) और पुत्री निशा परवीन (10) के सिर से पिता का साया उठ गया। पति की मौत से मृतक की पत्नी नूरजहां का रो-रोकर बुरा हाल है।


इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष सतनारायण मिश्रा ने बताया कि ट्रेलर चालक नशे में था। जिसके चलते वह भूल गया था कि उसने ट्रक के चक्के में ग्रीसिंग करने के लिए उसने ग्रीस मैन को बोला है और वह ग्रीसिंग कर रहा है। इसी दौरान उसने ट्रेलर बढ़ा दिया। जिससे गुलाम सरवर की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेलर और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*