गुरु पूर्णिमा पर्व के पहले की गयी साफ सफाई, बाबा कीनाराम धाम में गुरु पर्व की तैयारी
चंदौली जिले में सावन माह व गुरु पूर्णिमा पर्व के तैयारी को लेकर शनिवार को रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम धाम में सफाई कर्मियों, पुजारी, श्रद्धालुओं ने बाबा कीनाराम प्रतिमा, तपोस्थली,शिव मंदिर, कुआं, अन्नपूर्णा भवन परिसर की साफ - सफाई किया।
आपको बता दें कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर क्षेत्रीय सहित अन्य जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बलुआ थाना प्रभारी को जानकारी दी।
गुरु पूर्णिमा का पर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा कीनाराम मठ परिसर रामगढ़ में विविध प्रकार के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान औधरेश्वर बाबा कीनाराम के हजारों शिष्य व भक्त मठ परिसर में हाजिरी लगाएंगे। उक्त कार्यक्रम की तैयारी के लिए मठ व्यवस्थापक ने आज सफाई अभियान चलाकर मठ परिसर की साफ सफाई की गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*