जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालय के समय को बदलने की मांग

अध्यापकों ने बेसिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए कहा कि गर्मी को देखकर विद्यालय का समय सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक कर दिया जाए। शिक्षकों ने इस दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में गर्मी और भीषण लू चल रही है।
 

लगातार गर्मी के बढ़ते हुए प्रकोप पर मीटिंग

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की  बैठक

बेसिक शिक्षा अधिकारी से समय को बदलने की मांग

सौंपा है अपना ज्ञापन


 चंदौली जिले के उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को चंदौली जिला मुख्यालय स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुई। इस दौरान लगातार गर्मी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालय के समय को बदलने की मांग की गई।

 अध्यापकों ने बेसिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए कहा कि गर्मी को देखकर विद्यालय का समय सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक कर दिया जाए। शिक्षकों ने इस दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में गर्मी और भीषण लू चल रही है। ऐसे में बच्चों की सेहत के साथ-साथ शिक्षकों का भी ध्यान रखते हुए विद्यालय के समय में बदलाव किया जाना चाहिए। साथ ही स्कूलों का संचालन सुबह 7:00 से 11:30 तक का चाहिए।

 इसके अलावा शिक्षकों ने अपने वेतनमान, वेतन के भुगतान और एरियर संबंधी समस्याओं के बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया। पत्र सौंपने वाले शिक्षकों में प्रदेश पदाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह यादव, जिला संयोजक जय बहादुर सिंह, सुधीर सिंह, राजेश कुमार, मिथिलेश, जय नारायण यादव, समेत तमाम शिक्षक शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*