विश्व विकलांग दिवस पर DM को सौंपा पांच मांगों वाला ज्ञापन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में गुरुवार को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जनपद चन्दौली का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष गोविन्द प्रजापति के नेतृत्व में जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में सदर एस0डी0एम0 को पाँच सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा।
बताते चले कि राष्टीय विकलांग पार्टी की प्रमुख माँगे है कि दिव्यांगजन अधिनियम 2016 को पूर्णतः लागू किया जाय |,( थानो में बोर्ड, स्पेशल कोर्ट, जिला स्तर से केन्द्र स्तर पर कमेटियों का गठन, 4 प्रतिशत का अनुपालन आदि )
हमारे लिए बनाये गये पूर्णतः नियम का पालन हो,( निति आयोग, सरकारी कमेटियों, आयोगों में विकलांग सदस्य, आयुक्त नियुक्त हो, ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा – विधान परिषद, लोकसभा – राज्यसभा में विकलांग व्यक्तियों को प्रतिनिधित्व दिया जाय आदि )
पूर्णतः पुनर्वास का सरकारी वादे का पालन किया जाय|( शिक्षा, विकलांग हाउसिंग सोसायटी, नौकरी, दुकान, सस्ता लोन, खोखा, रेहणी, पटरी में सत प्रतिशत लाभ दिया जाय या पांच हजार मासिक पेन्शन पुरे देश में हो आदि )
रेलवे रियायति यात्रा बहाल किया जाय |( पूर्व में रेलवे रियायति यात्रा का लाभ विकलांग व्यक्तियों को मिलता था जो वर्तमान में खत्म कर दिया गया है ),जिले में विकलांगो को वितरित होने वाले ई रिक्सा के कमियों को तत्काल दूर किया जाय। ताकि हम विकलांग जनो को सहूलियत से इस उपकरण का लाभ मिल सके।
इस दौरान पत्रक देने वालों में राजकुमार कश्यप, मन्नान अहमद, चन्दन सिंह, झब्बन यादव, अंकित जायसवाल, शाहनवाज अली आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*