जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेग वसूलने के विवाद में किन्नरों का हंगामा, कुल्हाड़ी लेकर मारने को दौड़ाया

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव चौराहे पर शनिवार को किन्नरों के दो गुट ने वसूलने के लेकर आपस में भिड़ गये।
 

पड़ाव चौराहे पर विवाद को लेकर जुटे थे किन्नर

नेग वसूलने के विवाद को हल करने के दौरान झगड़ा

जलीलपुर पुलिस चौकी में सुलझाया गया विवाद

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव चौराहे पर शनिवार को किन्नरों के दो गुट ने वसूलने के लेकर आपस में भिड़ गये। इस दौरान किन्नर के समर्थक ने दूसरे गुट के किन्नरों को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया । बाद में अन्य किन्नरों उसे पकड़ा और जलीलपुर पुलिस चौकी ले गये । इस दौरान आसपास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही ।

hangama and bawal


आपको बता दें कि दरअसल रामनगर के किन्नरों का गुट पड़ाव चौराहे तक नेग वसूलता है। इसके अलावा रामनगर के किन्नरों का गुट  पड़ाव क्षेत्र में पड़ने वाले जलीलपुर, मढ़िया, बहादुरपुर सुजाबाद, कटेसर, सेमरा, रतनपुर, भोजपुर इत्यादि गांव में वैवाहिक कार्यक्रम व अन्य अवसरों पर  बधाई लेते हैं। वही कुछ महीने से पड़ाव क्षेत्र के दूसरे किन्नरों का गुट नेग वसूलने लगा था। इसी को लेकर शनिवार को रामनगर किन्नरों का गुट दूसरे गुट से वार्ता के लिए पड़ाव चौराहे पर पहुंचा। तभी दोनों के गुटों के बीच मारपीट हो गई।

 

बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद किन्नर के एक समर्थक ने दूसरे गुट के किन्नर को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया। बाद में दूसरे किन्नर ने उसे पकड़ लिया और जलीलपुर पुलिस चौकी ले गये। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर समझौता कराया तब जाकर सबका विवाद शांत हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*