गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर सैयदराजा में हुआ बवाल, पुलिस ने निपटाया मामला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा बाजार के वार्ड नंबर 9 आजाद नगर में शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उस अफरातफरी मच गई। जब पंजाब मोगा से पहुंचे कुछ सिख समाज के लोग सफाई करने के बहाने गुरु ग्रंथ साहिब लेकर भागने लगे। आसपास के लोगों के विरोध करने पर तलवार भांजना शुरू कर दिया। इस दौरान खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं गुरु ग्रंथ साहिब को वापस पूर्व स्थान पर रखवाया। इसेके बाद मामला शांत हुआ।
नगर के वार्ड नंबर 9 आजाद नगर निवासी कृष्ण मोहन पांडेय के मकान में सौ साल से गुरु ग्रंथ साहिब रखा हुआ है। परिवार कई पीड़ियों से गुरु ग्रंथ साहिब की देखरेख करने के साथ ही पूजा पाठ करता है। परिवार वाले बताते हैं कि कई सौ वर्ष पूर्व गुरु तेगबहादुर सिंह पटना जाते समय कृष्ण मोहन के घर पर ठहरे थे। उस समय उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब को कृष्ण मोहन पांडेय के परिजनों को सौंप दिया। तभी से पांडेय परिवार गुरु ग्रंथ साहिब का देखरेख करता है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे पंजाब मोगा के जिला जत्थेदार बाबा गुरुमेल सिंह अपने साथियों के साथ कृष्ण मोहन पांडेय के घर पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब का दर्शन किया। तत्पश्चात सफाई के बहाने ग्रंथ को लेकर भागने लगे। कृष्ण मोहन के शोर मचाने पर जब आसपास के लोगों ने रोकने की कोशिश की, तो वे लोग तलवार भांजने लगे। इससे मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई।
हंगामे की सूचना पर आनन-फानन में कोतवाल एसपी सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। तत्पश्चात ग्रंथ को वापस स्थान पर रखवाया। जत्थेदार गुरूमेल सिंह का कहना है कि यहां पर पवित्र ग्रंथ की देखरेख ठीक ढंग से नहीं हो रही है। इसीलिए हम लोग ग्रंथ को उचित स्थान पर रखना चाहते हैं। कोतवाल एसपी सिंह ने बताया ग्रंथ को पूर्व के स्थान पर रख दिया गया है। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*