जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हंस फाउंडेशन के हेल् डेस्क का सीएमएस ने किया उद्घाटन

चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में मरीजों के लिए हेल्प डेस्क का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सत्य प्रकाश द्वारा गुरुवार को शुभारंभ किया गया
 

जिला अस्पताल में हेल्प डेस्क हुआ शुभारंभ

हंस फाउंडेशन कर रहा है सहयोग

 दूर दराज से आने वाले मरीजों को होगा लाभ

 

चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में मरीजों के लिए हेल्प डेस्क का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सत्य प्रकाश द्वारा गुरुवार को शुभारंभ किया गया, जहां पर मरीजों को तमाम तरह की जानकारियां देकर उपचार में मदद की जाएगी।

 बता दें कि हंस फाउंडेशन के माध्यम से पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में मरीजों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क  का शुभारंभ किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने कहा कि इस सहायता कक्ष के माध्यम से दूर दराज से आने वाले मरीजों को सही परामर्श देने के साथ-साथ उन्हें उचित इलाज करने का सहयोग प्राप्त होगा।

Hans Foundation Help Desk
 
वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बचाया बताया कि हंस  फाउंडेशन  के माध्यम से जो सहयोग प्राप्त होगा वह कहीं ना कहीं मरीजों के लिए लाभदायक होगा। इस दौरान जिला अस्पताल के हेल्प डेस्क समन्वक अधिकारी के रूप में उपस्थित अशोक तिवारी ने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा जिले में पांच ब्लाकों चंदौली नियामताबाद, सकलडीहा, चहनिया तथा बरहनी में अपनी मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगभग 2 साल से सेवा प्रदान की जा रही है।

Hans Foundation Help Desk

वही इस उद्घाटन के दौरान हंस फाउंडेशन चंदौली के वरिष्ठ परियोजना समन्वक पंकज सिंह राठौड़ एवं वरिष्ठ फार्मासिस्ट कपिल जयसवाल उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*