जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, तिरंगे संग ली सेल्फी

छात्रों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “हर घर तिरंगा – हर दिल में तिरंगा” जैसे नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
 

पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय  महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान का भव्य आयोजन

विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर निकाली जन जागरूकता रैली

देशभक्ति के नारों से गूंज उठा महाविद्यालय परिसर

स्वतंत्रता के अमृत काल में “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर जनपद चंदौली में व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 5 अगस्त 2025 को पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय, चंदौली में राष्ट्रध्वज को सम्मान देने और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि इस रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लिए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ भाग लिया। साथ ही, विद्यार्थियों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर “हर घर तिरंगा” अभियान का समर्थन किया। महाविद्यालय परिसर और रैली का मार्ग तिरंगा मय हो गया।

Har Ghar Tiranga Abhiyan

बताते चलें कि कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुकृति मिश्रा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य हर नागरिक के मन में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल करना है। साथ ही यह अभियान हमें हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को समझने का अवसर भी देता है।

छात्रों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “हर घर तिरंगा – हर दिल में तिरंगा” जैसे नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के कई शिक्षक एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से प्रो. पंकज कुमार झा, प्रो. रितु खरवार, अशोक कुमार यादव, डॉ. पवन गुप्ता, कन्हैयालाल भारती, अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार, दिलशाद अंसारी, अमित कुमार और डॉ. अमित कुमार विश्वकर्मा शामिल रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*